(Bilaspur Breaking) पैर के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे मासूम की हाथ काटने की नौबत आई, देखिये Video

(Bilaspur Breaking)

(Bilaspur Breaking) निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही

(Bilaspur Breaking) बिलासपुर ! बिलासपुर में एक निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसमें पैर के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे मासूम की हाथ काटने की नौबत आ गई है। बताया जा रहा है कि इलाज में लापरवाही के कारण मासूम के हाथ में इंफेक्शन फैल गया है। मासूम के परिजनों ने मामले की शिकायत जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की है और हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

(Bilaspur Breaking)  दरअसल पूरा मामला शहर के मध्य नगरी चौक स्थित श्री शिशु भवन का है, जहां मुंगेली के रहने वाले एक परिवार 5 वर्षीय मासूम बेटी के इलाज के लिए शिशु भवन पहुंचा हुआ था बच्ची को पैर में शिकायत थी जिसका इलाज के लिए शिशु भवन में भर्ती किया गया लेकिन इस दौरान डॉक्टरों ने इलाज में बड़ी लापरवाही की दवाई देने के लिए जिस हाथ में इंजेक्शन लगाया गया वहां इंफेक्शन फैल गया स्थिति ये हुई कि अब बच्ची के हाथ काटने की नौबत आ गई है।

(Bilaspur Breaking)  हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने अपने लापरवाही पर पर्दा डालने बच्ची को आनन-फानन में रायपुर के एम्स रेफर कर दिया है। इधर मासूम की इलाज में लापरवाही को लेकर परिजन आक्रोशित है उन्होंने मामले की लिखित शिकायत जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से करते हुए लापरवाह डॉक्टर और अस्पताल के कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। इधर शिकायत मिलने के बाद सीएमएचओ ने मामले में जांच के निर्देश दिए है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU