Bilaspur : खिलाडियों को न्याय तो नहीं मिला लेकिन धमकियां जरूर मिलने लगी, देखिये VIdeo

Bilaspur :

Bilaspur : खिलाडियों को न्याय तो नहीं मिला लेकिन धमकियां जरूर मिलने लगी

Bilaspur बिलासपुर !  देश के महिला पहलवानों को न्याय नहीं मिला है। इस बीच इसी तरह का आरोप छत्तीसगढ़ की बेटियों ने कराते संघ के अध्यक्ष पर लगाया है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में रहने वाली इन आदिवासी कराते खिलाड़ी और इनकी प्रशिक्षक ने छत्तीसगढ़ कराते संघ के अध्यक्ष सुशील चंद्रा पर अश्लील बातें करने और खेल अवार्ड दिलाने का प्रलोभन देकर गलत इरादे से कार मे साथ चलने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

Gothan : मेरा गौठान,मेरा अभिमान , गौठानो में काम करने वाले लोगो का सम्मान अभियान

खिलाड़ियों ने बताया कि इससे पहले वह पूरे मामले की शिकायत जीपीएम कलेक्टर से की थी। बावजूद खिलाडियों को न्याय तो नहीं मिला धमकियां जरूर मिलने लगी है। खेल जगत मे गंदगी फैलाने वाले अध्यक्ष को बचाने कराते संघ के महासचिव अविनाश शेट्टी पर इन पीड़ित बालिकाओं ने परिजनों और उन्हें धमकाने का आरोप लगाया हैं शिकायत वापस नहीं लेने पर खेल कैरियर बर्बाद करने डर दिखाया है।अब इन महिला खिलाडिय़ों ने महासचिव की शिकायत बिलासपुर कलेक्टर से कर साहस दिखाया है।

आत्मरक्षा के इरादे से कराते सीख आयी आदिवासी बेटियों ने कहा घटिया मानसिकता वाले लोगों से सामना होगा उन्होंने सपने मे भी नहीं सोचा था। गलत इरादे से खेल संघ का पदाधिकारी बनकर किया उनका कृत्य सबके सामने आया है। दो ज़िलों के कलेक्टर से की गई गम्भीर शिकायत पर कार्यवाही माकूल होने की उम्मीद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU