Bijapur News : आर्ट ऑफ लिविंग बंगलुरु के संस्थापक रविशंकर के वेद विज्ञान महा विद्या पीठ के तत्वाधान में बीजापुर जिले में रुद्र पूजा का आयोजन किया गया

Bijapur News : आर्ट ऑफ लिविंग बंगलुरु के संस्थापक रविशंकर के वेद विज्ञान महा विद्या पीठ के तत्वाधान में बीजापुर जिले में रुद्र पूजा का आयोजन किया गया

Bijapur News : आर्ट ऑफ लिविंग बंगलुरु के संस्थापक रविशंकर के वेद विज्ञान महा विद्या पीठ के तत्वाधान में बीजापुर जिले में रुद्र पूजा का आयोजन किया गया

 

Bijapur News :बीजापुर : आर्ट ऑफ लिविंग बंगलुरु के संस्थापक रविशंकर के वेद विज्ञान महा विद्या पीठ के तत्वाधान में बीजापुर जिले में रुद्र पूजा का आयोजन दिनांक 16/8/2023 से 22/8/2023कुल साथ दिनों में पूरे जिले में पूजा का आयोजन किया गया

Kanker District NSUI : कांकेर जिला NSUI के द्वारा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिवस पर शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विशेष विद्यालय में बच्चों से केक कटवा कर कापी पेन और चॉकलेट वितरण किया गया

Bijapur News :जिसमे सबसे पहली पूजा आवापल्ली में ,बासागुड़ा,मुरदोंडा,चेरपल, मद्देड,भोपालपटनम,बीजापुर, कुटरू में की गई भारी बारिश की बावजूद इस वर्ष की दिव्य रुद्र पूजा में भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने पूजा व सत्संग का भरपूर आनंद लिया सत्संग सिंगर के रूप में आर्ट ऑफ लिविंग शिक्षक रामप्रसाद सारकें जी और के दुर्गा रत्नम जी

के द्वारा विशेष भजनों के द्वारा लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया लोगों में एक नया उत्साह भर दिया बीजापुर जिले में सत्संग की ये टीम सबसे युवा और जोश से लबरेज है जो लगभग 2007 से पुरे जिले में कोर्स सत्संग के अलावा अन्य प्रकल्पों पर कार्य 16 वर्षो से करती आ रही है जिसका आम लोगों पर प्रभाव देखते ही बनता है

आर्ट ऑफ लिविंग वेद विज्ञान महा विद्या पीठ से आए साध्वी मुक्ति जी के द्वारा में। घूम घूम कर जिले की सुख समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना व सत्संग की l साध्वी मुक्ति जी के अलावा वेद पंडितों के वेद मंत्रों से पूरे जिले में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ

Kanker Basanwahi : अल्प वर्षा से चिंतित होकर सरोना तहसील के 42 गांव के 2000 किसान गुरुवार को मुसुरपुट्टा के शीतला मंदिर प्रांगण बैठक में शामिल हुवे

इतने वर्षो से पूरे जिले में पूजा सत्संग का आयोजन होता आ रहा है पर इस वर्ष भारी बारिश के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई बल्कि भीड़ उमड़ी l इस रुद्र पूजा के सफल आयोजन के लिए मुख्य रूप से पूजा कॉर्डिनेटर का दायित्व  रामप्रसाद सरके जी के द्वारा संचालन किया गया इसके अलावा आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक संतोष एगा जी  के दुर्गा रत्नम जी भास्कर बोडके जी संदीप भगत जी,

बलराम पूनम जी,उमा महेश्वर जी के अलावा पूरे जिले के सारे वालंटियर के अथक परिश्रम से इस वर्ष 2023 की रुद्र पूजा का आयोजन सफल रहा l इसके सफल आयोजन के लिए आर्ट ऑफ लिविंग परिवार आप सभी को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं आप सभी का सहयोग यूं ही मिलता रहे और लोगों में नई ऊर्जा का संचार होता रहे l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU