Bijapur News : 85 बटालियन, सीआरपीएफ बीजापुर के नवस्थापित कैम्प सी/85 पुसनार , एफ/85 हिरोली एवं पूर्व स्थापित कैम्पों मे बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वाॅ स्वतंत्रता दिवस

Bijapur News : 85 बटालियन, सीआरपीएफ बीजापुर के नवस्थापित कैम्प सी/85 पुसनार , एफ/85 हिरोली एवं पूर्व स्थापित कैम्पों मे बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वाॅ स्वतंत्रता दिवस

Bijapur News : 85 बटालियन, सीआरपीएफ बीजापुर के नवस्थापित कैम्प सी/85 पुसनार , एफ/85 हिरोली एवं पूर्व स्थापित कैम्पों मे बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वाॅ स्वतंत्रता दिवस

 

Bijapur News : बीजापुर : देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 85 वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा अपने सभी परिचालनिक क्षेत्र ए/85 रेडडी व पेददापारा, बी/85 नयापारा , सी/85 , एफ/202 कोबरा नवस्थापित कैम्प पुसनार, डी/85 पुंजेर, ई/85 चेरपाल , एफ/85, एफ/202

https://youtu.be/qh1HN7R2JrE

Bijapur News : कोबरा नवस्थापित कैम्प हिरोली एवं जी/85 गंगालूर के सभी अतिसंवेदनशील इलाके के कैम्पों मंे जैकब वी0 तुसिंग कमाण्डेन्ट-85वीं बटालियन, सीआरपीएफ के मार्गदर्शन में जवानों , स्थानीय ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों की उपस्थिति मे पूरे उत्साह एवं देश भक्ति के साथ स्वतंत्रता

दिवस बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एवं साथ ही ए/85 रेडडी व पेददापारा के समवाय अधिकारी भास्कर राव (सहा0कमा0), मुख्यालय/ बी/85 नयापारा के श्री जे0वी0 तुसिंग (कंमा0), श्री नरेन्द्र सिंह (उप कमां0), सी/85 नवस्थापित कैम्प पुसनार के समवाय

अधिकारी शशि रंजन कुमार (सहा0कमा0), डी/85 पुंजेर के समवाय अधिकारी श्री अंशुल सूर्यवंशी (सहा0कमा0), ई/85 चेरपाल के समवाय अधिकारी सुनील कुमार (सहा0कमा0), एफ/85 नवस्थापित कैम्प हिरोली के समवाय अधिकारी रितेश कुमार सिंह

Ghanshyam Patel Deputy Ranger : घनश्याम पटेल डिप्टी रेंजर बने कर्मचारी प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष

(द्वि0कमा0अधि0) व हेमंत भटट् (सहा0कमा0), एवं जी/85 गंगालूर के समवाय अधिकारी अनीश सैनी (सहा0कमा0), एफ/202 कोबरा के समवाय अधिकारी संजय कुमार (उप0कमा0) के द्वारा ध्वाजारोहण किया गया । जवानों एवं स्थानीय ग्रामीणों ,ं

नवसंचालित स्कूली बच्चों एवं शिक्षकगण को स्वंतत्रता दिवस की महत्वता के बारे में बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस हर भारतीय के लिए गर्व का दिन है। इस दिन 15 अगस्त को पूरे देश में उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। स्वतंत्रता दिवस हमें हमारे देश के वीर शहीदों को याद

करने और उनके समर्थन में एकजुट होने का मौका देता है। यह दिन हमें देशभक्ति, साहस और समर्पण के महत्व को समझाता है। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनाॅक 13/08/2023 से 15/08/2023 तक चलाये गये ’’हर घर तिरंगा’’ अभियान के तहत् 85 वाहिनी के

उपरोक्त परिचालनिक कैम्पों के परीसर एवं स्थानीय ग्रामीणों के घरों पर भी भारतीय तिरंगा झण्डा को फहराया गया और साथ ही जवानों के परिवार वालों को भी अपने घर पर भरतीय तिरंगा झण्डा को फहराने हेतु प्रेरित किया । दिनाॅक 09/08/2023 से 15/08/2023 तक ’’मेरी माटी

मेरा देश’’ के अभियान के तहत् बल के जवानों द्वारा मिट्टी हाथ में लेकर पंचप्राण शपथ ली गई । स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उपरोक्त गावों के स्थानीय लोगों एवं स्कूली बच्चों के द्वारा क्रिकेट, बाॅली-वाल एवं सांस्कृतिक कार्यकर्माें मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, और इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को मिठाई का वितरण भी किया गया।

जहाॅ पहले काला झण्डा फहराया जाता था आज वहाॅ77वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर तिरंगा झण्डा फहराया गया
जिला बीजापुर के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम-हिरोली थाना-गंगालूर मे नवस्थापित एफ/85 वाहिनी कैम्प के द्वारा आजादी के बाद पहली बार तिरंगा झण्डा फहराया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU