Bijapur News : अब छोटे शहर भी अछूता नहीं जघन्य अपराधों में – श्रीनिवास

Bijapur News : अब छोटे शहर भी अछूता नहीं जघन्य अपराधों में - श्रीनिवास

Bijapur News : अब छोटे शहर भी अछूता नहीं जघन्य अपराधों में – श्रीनिवास

 

Bijapur News : बीजापुर – सुकमा में घटित दुष्कर्म की घटना के बाद बीजापुर के नैमेड में आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया इस पर रोष व्याप्त है

मामले को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने पेस वार्ता कर सरकार और स्थानीय विधायक को घेरा,कहा कांग्रेस राज में इस तरह की घटनाओं में हुआ है वृद्धि।

https://jandharaasian.com/manipur-violence-3/
Bijapur News : बीते सोमवार को नैमेड क्षेत्र में एक आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया इस मामले पर भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता रखा गया था और प्रेस वार्ता के माध्यम से भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने स्थानीय विधायक पर सीधा आरोप लगाया है

विधायक सिर्फ लेनदेन के कार्यों में संवेदनशील रहते हैं ऐसे घटनाओं में चुप्पी साध लेते हैं आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं साथ ही सुकमा एर्राबोर की घटना को सरकार के लोग जिस तरह से भरपूर दबाने का प्रयास किया था ऐसी पुनरावृत्ति यहाँ न हो आरोपियों पर शक्त कार्यवाही हो।

मुदलियार ने यह भी कहा कि कांग्रेस राज में अपराध बढ़े हैं और यहाँ के आदिवासी बिल्कुल असुरक्षित हैं इस पर स्थानीय विधायक निरंकुश साबित हुए हैं। जो घटनाएं महानगरों में हुआ करता था अब कांग्रेस की विफलता का नतीजा है जो बीजापुर जैसे छोटे शहरों में हो रही है।

Kiara Advani New Hot Video : कियारा आडवाणी ने खास अंदाज मे सेलिब्रेट किया अपना जन्मदिन…देखे वीडियो
सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में आज छोटे से छोटे शहर जगजन्य अपराध से अछूता नही रहा,इससे साफ जाहिर हो रहा है ये सरकार की सम्पूर्ण विफलता है जो ऐसे घटनाएं घटित हो रही है।

प्रेस वार्ता में जिला महामंत्री गोपाल सिंह पवार, एसटी मोर्चा अध्यक्ष जिलाराम,भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फूलचंद गागड़ा,उर्मिला तोकल,माया झाड़ी,रंजना उद्दे,पूजा उपस्थित रहे।


दुष्कर्म के विरोध में विधायक का पुतला जलाया

भाजपा युवा मोर्चा और महिला मोर्चा ने नैमेड में हुई आदिवासी महिला से दुष्कर्म की घटना को लेकर स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी का पुतला फूंका। विधायक पर असंवेदनशीलता होने और लॉ एंड ऑर्डर फैल का आरोप लगाते विधायक बंगला चौक में विधायक विक्रम मंडावी का पुतला जलाकर विरोध दर्ज किया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, गोपाल पवार,जिलाराम राना,नंदकिशोर राना,फूलचंद गागड़ा,उर्मिला, माया,रंजना, पूजा,हरीश बेलसरिया, बाबू स्वामी,विष्णु साहू समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU