Bijapur latest news : तेन्दुपत्ता भुगतान को लेकर डीएफओ कार्यालय का घेराव, नाराज भाजपाइयों ने जाम किया नेशनल हाईवे

Bijapur latest news :

Bijapur latest news एक साल से नही हुआ भुगतान, पूर्व वनमंत्री गागड़ा ने डीएफओ पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

प्रशासन ने भुगतान संबंधी 20 दिनों का दिया मोहलत

 

 

Bijapur latest news बीजापुर/तेन्दुपत्ता हितग्राहीयों की भुगतान को लेकर भाजपा ने दुसरी बार मोर्चा खोला और भाजपा कार्यालय में सभा के बाद डीएफओ कार्यालय घेरने पहुचें जहां अधिकारी और नेताओं और हितग्राहियों के बीच काफी तनातनी हुई डीएफओ के जवाब से असन्तुष्ट होकर पूर्व मंत्री महेष गागड़ा कार्यकर्ताओं केे साथ नेषनल हाईवे जाम कर उग्र प्रदर्षन किया प्रषासन की मोहलत के बाद नेताओं ने हाईवे छोड़ा।

Bijapur latest news विदित हो कि भैरमगढ़ ब्लाक के इन्द्रावती नदी के तट पर बसे आदिवासी ग्रामीणों का तेन्दुपत्ता तोड़ाई एवं वाहन ढुलाई समेत करोड़ों रूपये का भुगतान बीते एक वर्ष से नहीं हुआ है। जिसे लेकर भाजपा नेता महेष गागड़ा लगातार भुगतान की मांग कर रहे है। इसी तारतम्य में दस दिन पूर्व नेलसनार में भाजपाईयों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर विरोध प्रदर्षन करते हुये भुगतान की मांग की थी, इस दौरान डीएफओ अषोक पटेल ने दस दिवस का भुगतान संबंधी आष्वासन दिया था।


Bijapur latest news  दिये गये समय अनुसार भुगतान नहीं होने को लेकर पूर्व वनमंत्री गागड़ा ने हितग्राही एवं कार्यकर्ताओं के साथ सभा के बाद डीएफओ कार्यालय घेरने पहुचें , जहां अधिकारी की गोलमोल जवाब को लेकर तनातनी का माहौल र्निमित हुई जिसके बाद डीएफओ के जवाब से अतुंष्ट भाजपाई उग्र हुए और नगर के बीचो-बीच नेषनल हाईवे जाम कर धरने पर बैठ नारे बाजी करने लगे। पुलिस के द्वारा समझाईष के बाद भी नेता नहीं उठे !

 

 

वहीं कार्यकर्ताओं उग्र होता देख एसडीएम और तहसीलदार पहुचें, और नेताओं की बात सुनी व भुगतान करने हेतु बीस दिनों का समय दिया है। इसके बाद धरना दे रहे भाजपाई धरने से उठ गए। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, सतेन्द्र ठाकुर, गोपाल सिंह पवार, लवकुमार रायडू, उर्मिला तोकल, नदकिषोर राणा, फुलचन्द गागड़ा, घासीराम नाग, बलदेव उरसा, चमन ठाकुर, चिन्नाराम तेलम , संदीप तेलम , सुनील तेलम, नीता शाह, रंजना, माया झाडी, पूजा पोदी, पुष्पा सिन्हा आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU