(Bijapur latest news) भैरमगढ़ ब्लाक के जांगला में हुआ मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन

(Bijapur latest news)

(Bijapur latest news) विधायक, कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों ने नवदंपति को सुखद वैवाहिक जीवन का दिया आशीष

 

111 जोड़ा वर-वधु पारंपरिक रीति-रिवाज से एक-दूसरे के बने हमसफर

(Bijapur latest news) बीजापुर : (Bijapur latest news) छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का गरिमामय आयोजन भैरमगढ़ ब्लाक के जांगला में संपन्न हुआ। जहां 111 जोड़े नवदंपति ने आदिवासी रीति-रिवाज एवं परंपरानुसार एक-दूसरे का हाथ थामा, जिले भर से आए वर-वधु के परिवार, रिश्तेदार एवं विशाल जनसमूह विवाह का साक्षी बना, इस अवसर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी, जिला कलेक्टर  राजेन्द्र कुमार कटारा सहित वरिष्ठ जनप्रनिधिगण पालक के रुप में नवदंपति सुखद वैवाहिक जीवन का शुभ आशीर्वाद दिया।

विधायक विक्रम मंडावी ने प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि हजारों माता-पिता को अपने बच्चों की शादी की चिंता रहती है किन्तु आर्थिक रुप से सक्षम नहीं होने के कारण और वैवाहिक आयोजन अधिक खर्चीला होने से समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन परिवारों के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सहारा बनती है। माता-पिता और वर-वधु में उत्साह देखने को मिला जो इस योजना से लाभान्वित हुये शासन निःशुल्क विवाह करा रही है। आर्थिक बोझ से मुक्ति मिल रही है।

इस अवसर पर समस्त नवदंपति की विधायक विक्रम मंडावी ने आशीर्वाद दिया, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने सभी वर-वधु को सुखद वैवाहिक जीवन का आशीष दिया। पूरे कार्यक्रम में बीजादूतीर स्वंय सेवकों का उल्लेखनीय योगदान रहा। वहीं पिछले 1 वर्ष से सुदूर क्षेत्रों में सेवा दे रही स्वंय सेविका, भानुप्रिया अपने जीवन साथी करण तेलाम एवं स्वंय सेवक घासीराम ने भी सामूहिक विवाह के आयोजन में शादी किया।


इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, उपाध्यक्ष  कमलेश कारम, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उददे, जिला पंचायत एवं कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य बंसत राव ताटी, जिला पंचायत सदस्य श्री सोमारु राम कश्यप, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संत कुमारी मंडावी, पार्वती कश्यप , जनपद अध्यक्ष  दशरथ कुंजाम, उपाध्यक्ष श्री सहदेव नेगी, सरपंच जांगला बोधराम पोयाम, डीएफओ  अशोक पटेल, जिला पंचायत सीईओ  रवि कुमार साहू, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एंव बाल विकास विभाग सहित एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU