Bijapur latest news : 2 शब्दों के मेल से बना हुआ है बीजादूतीर ,देखिये VIDEO

Bijapur latest news :

Bijapur latest news : 2 शब्दों के मेल से बना हुआ है बीजादूतीर ,देखिये VIDEO

 

 

Bijapur latest news : बीजापुर !  बीजादूतीर 2 शब्दों के मेल से बना हुआ है एक शब्द है जिसमें बीजा शब्द का है बीजापुर से एवं दूतीर का अर्थ दूत यानी बीजापुर के विकास के दूत बीजादूतीर है !

बीजादूतीर कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा संचालित एवं यूनिसेफ द्वारा समर्थित कार्यक्रम है या एक स्वयंसेवी कार्यक्रम है जिसके तहत 18 से 35 आयु वर्ष के युवक-युवतियों स्वयंसेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं!

Bijapur latest news : बीजादूतीर स्वयं सेवक का कार्यक्षेत्र उनका अपना गांव होता है एवं उन्हें किसी भी प्रकार की बाध्यता नहीं होती वह अपनी दैनिक कार्य पढ़ाई खेती किसानी आदि कार्य करते हैं !

इसके अतिरिक्त न्यूनतम 1 घंटा समय निकालकर शासन की योजनाओं से जुड़कर योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का कार्य करते हैं एवं विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वयन करते हैं हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाते हुए योजनाओं से जुड़े नियम आवश्यक दस्तावेज और उन दस्तावेजों को संबंधित कार्यालयों तक पहुंचाने का कार्य करते हैं !

जिससे हितग्राहियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता जैसे वे अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण करते हैं वहां कुपोषित बच्चों गर्भवती माता एनीमिक महिलाओं से मिलते हैं और उनके घर गृह भेंट के लिए भी जाते हैं इसके साथ ही पास के स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने का कार्य भी करते हैं !

 

शाला ताकि बच्चों को शाला से जोड़ने का कार्य एवं अनौपचारिक शिक्षा का कार्य किया जाता है। बीजादूतीर के अंतर्गत जिले में स्वास्थ्य किशोरावस्था सुरक्षित मातृत्व बाल विकास परिवार नियोजन पोषण विविधता व्यवहार परिवर्तन कुपोषण से निजात हेतु एनआरसी मैं बच्चों को दाखिल कराने का कार्य करते हैं !

मनरेगा से जोड़ते हुए अगर किसी को जॉब कार्ड बनाने में परेशानी होती है तो उनका सहयोग करना आधार कार्ड बनाने में सहयोग एवं दस्तावेजीकरण करना एवं संपूर्ण वित्तीय समावेशन से जोड़ते हुए अंदरूनी क्षेत्र के हितग्राहियों का बैंक खाता खुलवाना वृद्धा पेंशन निशक्त पेंशन दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने एवं अन्य प्रकार के शासकीय योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ दिलवाने का कार्य करते हैं !

Bhanupratappur : डेलियन्स पद्दा ने हाथों से बनाया विधायक का हूबहू तस्वीर

बीजादूतीर स्वयंसेवकों के के द्वारा जिले में लोकतंत्र का निर्माण के लिए युवाओं एवं मतदाताओं को स्वतंत्र रूप से सत प्रतिशत निर्वाचन करने के लिए प्रेषित कर प्रचार प्रसार का कार्य भी किया जाता है। बीजादूतीर के संबंध में महिला एवं बाल विकास के अधिकारी लूपेंद्र माहीनाग द्वारा पत्रकारों से चर्चा के दौरान सारी जानकारी दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU