Bijapur Breaking : नक्सल दम्पति ने बीजापुर पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण…देखें वीडियो

Bijapur Breaking : नक्सल दम्पति ने बीजापुर पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

 

Bijapur Breaking : बीजापुर _ नक्सल दम्पति ने बीजापुर पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण… लच्छू परसा 5 लाख का है इनामी माओवादी था..छतीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर दोनों नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्णेय के सामने समर्पण किया…भैरमगढ़ एरिया कमेठी में थे सक्रिय , समर्पित नक्सली लच्छू फरसा एलओएस

Job In Medical Board : मेडिकल बोर्ड में नौकरी पाने का सुनहरा मौका… सैलरी जबरदस्त….देखें पूरी डिटेल

Bijapur Breaking : में पीएलजीए सदस्य के रूप में 2009 से था सक्रिय और आदावड़ा ( जांगला ) का रहने वाला था..पत्नी हड़मे मांडवी गोरना की निवासी है और 2010 से बाल संगम के रूप में कार्य करते हुए पुलिस की रेकी करती थी और 2016 से भैरमगढ़ एलजीएस में सक्रिय सदस्य के रूप में 12 बोर बंदूक के साथ सक्रिय रूप से कार्यरत थी…

https://jandharaasian.com/cg-election-commission-breaking/

पूरी डिटेल

बीजापुर पुलिस ने फिर एक बार बड़ी सफलता हासिल की… आज दंपत्ति माओवादियों ने एसपी बीजापुर अंजनेय वैष्णवर्य के समक्ष किए आत्मसमर्पण… समर्पण माओवादी पर पांच लाख का इनामी था… सिलगेर के टेकलूगुडाम में 22 जवान शहीद घटना समेत 14 बड़े घटनाओं में लच्छू परसा था सामिल…

छत्तीसगढ़ राज्य पुनर्वास के तहत पच्चीस पच्चीस हजार रुपए प्रोत्साहन दिया गाया।
वी ओ 01 _ बीजापुर जिले में बीते दिन हार्डकोर माओवादी मद्देड एरिया कमेटी के डीवीसीएम नागेश को संयुक्त गश्त पार्टी में मार गिराया जिस पर 108 स्थाई वारेंट के

साथ 8 लाख का इनामी था… वही आज बीजापुर पुलिस के समक्ष माओवादी दंपत्ति ने बीजापुर एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण किए…एसपी ने बताया कि लच्छू परसा पर पांच लाख का इनाम है जो 2008 से सक्रिय माओवादी में रहकर सलवा जुडूम नेता की हत्या ,एसपीओ की हत्या आगजानी, सिलगेर टेकलूगुडाम में 22 जवान शहीद

समेत 14 बड़े घटनाओं को अंजाम दिया लच्छू पर 11 स्थाई वारेंट तामिल है। साथ ही माओवादी लच्छू की पत्नी हडमे माड़वी माओवादी संगठन में 2010 में सक्रिय होकर गोरना बाल संगम सदस्य में 12 बोर बंदूक अपने पास रख कर रेकी का काम किया करती थी..

आत्मसमर्पण माओवादी लच्छू ने बताया पत्नी लंबे समय से बीमार चल रही थी साथ ही माओवादी प्रभावित गांव में सुरक्षा बल के बेस कैंप स्थापना लगातार हो रहा कन्ही मारा न जाय इस डर से माओवादी संगठन छोड़कर आज आत्मसमर्पण किया हूं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU