(Bihar latest news) आया राम, गया राम अब बहुत हुआ

(Bihar latest news

(Bihar latest news) नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद: अमित शाह

 

(Bihar latest news) लौरिया (बिहार)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रधानमंत्री पद की महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी का साथ छोडक़र कांग्रेस और राजद से हाथ मिलाया है।

शाह ने कहा कि नीतीश कुमार की यह महत्वाकांक्षा ‘प्रत्येक तीन वर्ष में जोर पकड़ लेती है। शाह ने पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि कुमार राजद नेता तेजस्वी यादव को अगला मुख्यमंत्री बनाने के लिए सहमत हो गए हैं।

(Bihar latest news) उन्हें घोषणा करनी चाहिए कि वह ऐसा कब करना चाहते हैं। बाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में शाह ने कुमार पर बिहार को जंगल राज में धकेलने का आरोप लगाया जिसके लिए वह पूर्ववर्ती कांग्रेस और राजद शासन को दोषी ठहराया करते थे। शाह ने कहा, ‘आया राम, गया राम अब बहुत हुआ, नीतीश कुमार के लिए पार्टी के दरवाजे अब हमेशा के लिए बंद हैं।

उन्होंने कहा, ‘जय प्रकाश नारायण के दिनों से कांग्रेस और जंगलराज के खिलाफ जीवन भर संघर्ष करने के बाद अब नीतीश कुमार बिहार में जंगलराज लाने वाले लालू प्रसाद की गोद में और सोनिया गांधी के चरणों में बैठ गए हैं। वह प्रधानमंत्री पद की अपनी महत्वाकांक्षा के लिए विकासवादी से अवसरवादी बन गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU