Bihar Breaking मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हर निर्णय बिहार के हित में होता है

Bihar Breaking

Bihar Breaking नीतीश का हर निर्णय बिहार के हित में होता है : जदयू

 

Bihar Breaking पटना !   जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हर निर्णय बिहार के हित में होता है और वह जो भी फैसला लेंगे उसका राज्य की जनता समर्थन करेगी।


Bihar Breaking रंजन ने कहा कि  नीतीश कुमार देश के उन गिने चुने नेताओं में से एक हैं, जिनके जीवन का हर क्षण बिहार की जनता के लिए समर्पित है । उन्हें न तो अपने परिवार को राजनीति में स्थापित करने में दिलचस्पी रही है और न ही शाही जीवन जीने में । उनके लिए जनता ही परिवार है और जनता का विश्वास ही सबसे बड़ी पूंजी ।


जदयू प्रवक्ता ने कहा कि श्री नीतीश कुमार का राजनीतिक इतिहास उलट कर देखें तो उनके सारे निर्णय बिहार के हित में रहे हैं । चाहे वह जातिगत गणना का निर्णय हो या आरक्षण बढ़ाने का निर्णय, उन्होंने हमेशा बिना जाति-धर्म देखे हुए समाज के हर वर्ग के गरीबों को सशक्त करने के प्रयास किये हैं ।

यह उन्हीं की देन है कि बिहार के 94 लाख परिवारों को स्वरोजगार के लिए दो-दो लाख रुपये देने की दिशा में काम आरंभ हो चुका है।

 

Bihar Breaking रंजन ने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यों के कारण ही आज बिहार की विकास दर देश में सबसे अधिक 10.98 है । देश के तेजी से विकास करने वाले राज्यों में आज बिहार तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है। आज बिहार के हर खेत में पानी, हर टोले में बिजली और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंच चुकी है । जिलों में इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक और मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, उनके प्रयासों से ही आज बिहार में निवेशकों का तांता लगना शुरू हो गया है।

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि  नीतीश कुमार के कारण ही बिहार, आधी आबादी को सरकारी नौकरियों और पंचायती चुनावों में बराबर का हक देने वाला देश का पहला राज्य बन चुका है । राज्य में शराबबंदी लागू करने की हिम्मत भी नीतीश सरकार ने ही दिखाई है। इसके अलावा बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ भी प्रभावी कदम उठाने वाले राज्यों में भी बिहार अग्रणी है।

MP Breaking दिल दहला देने वाली घटना : निर्दय पिता ने 5 वर्षीय बच्ची चेतना को गांधी सागर बांध ले जाकर नदी में फेंका, देखिये VIDEO

रंजन ने कहा कि नीतीश कुमार का बिहार के प्रति यह समर्पण दिखाता है कि उनके सभी निर्णयों में राज्य का हित सर्वोपरि रहता है । इसीलिए जनता का मूड इतने वर्षों के बाद भी  नीतीश कुमार के साथ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU