कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर: राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के तहत 16 फरवरी को परीक्षा

कोरिया। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना के तहत 16 फरवरी 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक हर माह 1,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक विद्यार्थी 9 जनवरी 2025 तक अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। आवेदन करने वाले विद्यार्थी को कक्षा 7वीं में न्यूनतम 55% अंक (एससी/एसटी विद्यार्थियों के लिए 50%) प्राप्त करने चाहिए। विद्यार्थी के माता-पिता की वार्षिक आय 3.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
यह योजना केवल शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त, और स्थानीय निकायों के स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए लागू है, वहीं केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, निजी स्कूल और आवासीय विद्यालय के विद्यार्थी पात्र नहीं होंगे।

इस परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को भारत सरकार की ओर से चार वर्षों तक हर माह 1,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इससे कक्षा 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई में आर्थिक सहायता मिलेगी।

विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आवेदन पत्र और परीक्षा केंद्रों की सूची सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और 66 परीक्षा केंद्राध्यक्षों को भेज दी है। विस्तृत जानकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव, श्रीमती पुष्पा साहू ने अधिकतम विद्यार्थियों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है। कोरिया जिला कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने भी जिले के समस्त विद्यार्थियों और उनके पालकों से आग्रह की है कि समय-सीमा के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें और परीक्षा में सम्मिलित होकर छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा जारी रखने में सहायक होगी।