BIG BREAKING: प्रवीण सोमानी अपहरणकांड में आया फैसला: सभी 6 आरोपी को जमानत

Big decision in Praveen Somani kidnapping case, all 6 accused acquitted

चार साल पहले हुआ था अपहरण

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित प्रवीण सोमानी अपहरणकांड के सभी 6 आरोपी को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. उद्योगपति प्रवीण सोमानी अपहरणकांड के 6 आरोपी प्रदीप, शिशिर, मुन्ना, तूफान, डॉ. आफताब आलम समेत अनिल चौधरी को जमानत मिल गई है।
बिलासपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की डिविजनल बैंच ने दोषियों को जमानत दे दी है। बता दें कि 8 जनवरी 2020 को रायपुर के धरसीवां से कारोबारी प्रवीण सोमानी का अपहरण हुआ था. रायपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने बिहार, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश समेत अन्य राज्यों से आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बता दें कि 8 जनवरी 2020 को उद्योगपति प्रवीण सोमानी का सिलतरा स्थित उनकी फैक्ट्री से घर जाने के दौरान अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. उद्योगपति के अपहरण से पूरे प्रदेश में हलचल मच गई थी. पुलिस ने मामले में दो हफ्ते की कड़ी मशक्कत के बाद प्रवीण सोमानी को लखनऊ के पास से सकुशल बरामद किया था।

मुख्य आरोपी पप्पू चौधरी अब भी फरार
पप्पू चौधरी चंदन सुनार गैंग का शातिर सदस्य है। पप्पू चौधरी को गुजरात की वापी पुलिस ने मुंबई के हीरा कारोबारी के अपहरण के एवज में 30 करोड़ की फिरौती की रकम लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। चंदन सुनार गैंग के कुख्यात सदस्य पप्पू चौधरी के खिलाफ देश के कई राज्यों में दर्जनों गंभीर केस दर्ज हैं। प्रवीण सोमानी अपहरण कांड में पप्पू चौधरी भी शामिल था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU