Big action on illegal liquor : सक्ति पुलिस की अवैध शराब पर बड़ी कारवाई….

Big action on illegal liquor : सक्ति पुलिस की अवैध शराब पर बड़ी कारवाई….

 

Big action on illegal liquor : सक्ति पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सक्ति पुलिस की अवैध शराब पर बड़ी कारवाई.
किया महुआ शराब की डिस्टलरी की तरह की भट्टी को नेस्तनाबूद
500 लीटर से ज्यादा अवैध महुआ शराब जप्त की गई।

Krishna Janmashtami : महावीर देव मंदिर में भजन संगीत के साथ मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी —

Big action on illegal liquor : घटना का विवरण इस प्रकार है की सक्ति पुलिस अधीक्षक श्री एम एल आहिरे के द्वारा जिले भर में अवैध शराब एवम गैरकानूनी कार्यों के विरुद्ध कठोर करवाई किए जाने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए हैं।सकती पुलिस इन निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह और एसडीओपी सक्ति श्री तस्लीम आरिफ के मार्ग निर्देशन में अवैध शराब और

https://jandhara247.com/bamako-mali/

जुए/सट्टे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कारवाई कर रही है।इसी क्रम में सक्ति पुलिस को खबर मिली की ग्राम हरदी में अवैध महुआ शराब को बनाने के लिए, नदी के पास बड़ी मात्रा में आसवन का कार्य किया जा रहा है।सूचना की तसदीक हेतु सक्ति पुलिस की टीम ने ग्राम हरदी के उक्त स्थान पर छापामारी की, तो वहां की स्थिति ऐसी थी, जैसे महुआ शराब की कोई डिस्टलरी

चल रही हो।ढेर सारी मात्रा में पांस, आस्वित महुआ,अवैध शराब बनाए काम आने वाले उपकरण, भट्टी, और आसवित होती अवेध महुआ शराब का वहां देर था।वहां मौके पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, लेकिन जानकारी प्राप्त हुई है की, गांव के ही लोग, इस अवैध महुआ शराब का आसवान कर जिले भर में खपाते हैं।पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए 500 लीटर से ज्यादा महुआ

शराब को मौके से जप्त किया है, और बड़ी मात्रा में पांस और शराब बनाने के बाद की बचत सामग्री को नष्ट भी किया है।अवेध महुआ शराब को जप्त कर, पुलिस जांच कर रही है, की कोन लोग इस अवैध महुआ डिस्टलरी के संचालन का कार्य कर रहें हैं। इतनी बड़ी मात्रा में शराब की जप्ति से, जिले में अवैध महुआ शराब के कारोबार पर अंकुश लगने की पुर्ण संभावना है।

Madhya Pradesh assembly elections : बैतूल विधानसभा बनी राजनीति का नया अखाड़ा : ओबीसी वर्ग ने ठोंका बैतूल विस सीट पर दावा

सक्ति पुलिस की इस कारवाई में asi शंकर साहू, asi संजय शर्मा, hc अजय कुर्रे, महिला एचसी चंद्रकला, आरक्षक वेश जटवार, दीपक साहू, प्रीतम, राघवेंद्र, जय नारायण, ज्वाला सिंह, ब्रज नारायण, महिपाल सिदार,रघुराज, विजय जोलहे, गणेश राम सेतराम पटेल, श्याम गाबेल, भगत इत्यादि की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नगर निरीक्षक सक्ति विवेक शर्मा ने बताया कि, पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में
सक्ति पुलिस के द्वारा ऐसे अवैध कारोबार के विरुद्ध की जा रही करवाई, सतत जारी रहेगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU