Bhuteshwar Temple : भूतेश्वर मंदिर में नटराज लेजर लाइट के रंग बिरंगी किरणों ने बिखेरी शिव महिमा की छटा

Bhuteshwar Temple :

Bhuteshwar Temple भक्तिमय डीजे साउंड शो में मंत्रमुग्ध होकर झुमे शिवभक्त

श्री भूतेश्वरनाथ युवा भण्डारा समिति के शानदार आयोजन से भक्तगण रहे उत्साहि

 

 

Bhuteshwar Temple गरियाबंद /सावन के पवित्र माह में गरियाबंद के विश्व प्रसिद्ध श्री भूतेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से कांवड़ियें जल लेकर बोलबम के नारे लगाते हुए भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग में जल चढ़ाने के लिए प्रतिदिन भारी संख्या में पहुंच रहे हैं।

इसी कड़ी में 20 अगस्त रविवार को श्री भूतेश्वर युवा भण्डारा समिति के द्वारा भव्य लेजर लाईट एवं डीजे साउंड शो का आयोजन किया गया। लेजर लाईट के रंग बिरंगी रोशनी से भूतेश्वरनाथ के शिवलिंग पर कई कलाकृतियां बनाई गई।

Bhuteshwar Temple रंग बिरंगी किरणों ने शिव महिमा की छटा बिखेरी। साथ ही शानदार आतिशबाजी भी की गई। लेजर लाइट शो एवं डीजे साउंड शो देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचें।

भक्तिमय डीजे साउंड शो में शिवभक्त मंत्रमुग्ध होकर झुमे। लेजर लाइट शो देर रात्रि तक मंदिर प्रागंण में चलता रहा। जिससे दूर दूर तक शिव जी को जल चढाने के लिए पैदल आने वाले श्रद्धालुगण अपनी थकान को भुलकर भक्तिमय माहौल में डुबे रहे।

 

उन्हें यहां आकर दिव्य अनुभूति हुई। समिति द्वारा श्रद्धालुओं के सेवा और भक्तिमय मनोरंजन का विशेष ख्याल रखा गया। मंदिर परिसर में आये भक्तजनों को समिति की ओर से आयोजित भोग भण्डारा में प्रसाद एवं भोजन का भी वितरण किया गया।

 

समिति द्वारा किये गये व्यवस्थित एवं समुचित व्यवस्था के लिए श्रद्धालुओं ने समिति के सदस्यों एवं आयोजकगणों का आभार भी जताया। आयोजित लेजर शो में शिव महिमा पर आधारित विभिन्न कलाकृतियों को देखकर दर्शकगण दंतो तले उंगली दबाने पर मजबूर हो गये।

Acharya Charak Jayanti : आचार्य चरक जयंती के शुभ अवसर पर वितरण एवं रोपण किया गया आयुर्वेदिक औषधीय पौधा

 

लेजर शो में शिव महिमा के अलावा देवी दर्शन, देशभक्ति, श्रीराम भक्ति, श्री हनुमान के आदर्शो एवं गुणगानों को प्रदर्शित किया। इस भव्य एवं आकर्षक आयोजन में श्री भूतेश्वर युवा भण्डारा समिति के सदस्यों ने बड़ी ही आत्मीयता एवं भव्यता के साथ आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU