(Bhupesh Baghel government) भूपेश बघेल सरकार द्वारा किया जा रहा तेजी से प्रदेश का विकास

(Bhupesh Baghel government)

राजकुमार मल
(Bhupesh Baghel government) भूपेश सरकार में विकास तेज़ी से हो रहा है- गिरीश


(Bhupesh Baghel government) भाटापारा-मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा के आमंत्रण पर भाटापारा पहुँचे मुख्यातिथि के रूप में खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवाँगन ने नगर के सुभाष बाज़ार कार्यालय में पेंशनर संघ द्वारा आयोजित नव वर्ष मिलन समारोह,आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को साड़ी वितरण कर तथा पूर्व सैनिकों को शाल और श्रीफल देकर सम्मान किया !

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा,विशेष अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता गुप्ता,ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता सत्यनारायण ठाकुर,श्रम विभाग छःग के सदस्य आलोक मिश्रा उपस्तिथ थे !

(Bhupesh Baghel government) संघ के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद पटेल की माँग पर भवन के विस्तार हेतु 5 लाख रुपये नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता गुप्ता से अपने अध्यक्ष मद से देने का निवेदन किया इस पर उपस्तिथ लोगों द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत किया,सिमगा ब्लॉक के धान उपार्जन केंद्र मनोहरा और बनसांकरा में मुख्यातिथि के रूप में नवीन खाद गोदामका भूमिपूजन कर किसानो को विकास की सोगात दी साथ ही नव निर्मित खाद गोदाम का लोकार्पण भी किया गया !

उपरोक्त दोनो कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा,विशेष अतिथि सरिता सत्यनारायण ठाकुर ने की,इस अवसर पर हज़ारों की संख्या में उपस्तिथ किसानो को सम्बोधित करते गिरीश देवाँगन ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार में पूरे प्रदेश में विकास की गति में तेज़ी आयी है चाहे किसानो के हितार्थ योजनाओं,मज़दूरों के हितार्थ योजनाओं,महिलाओं के हितार्थ,युवाओं के हितार्थ योजनाओं को धरती पर अमलिजामा पहनाया जा रहा है !

(Bhupesh Baghel government) भाटापारा मंडी क्षेत्र के अंतर्गत अनेक गाँवों के धान उपार्जन केंद्रो में किसान भवन,किसान कुटीर,खाद गोदाम,बोर खनन कर पम्प हाउस का निर्माण,समतलीकरण कर कार्य,बाउंड्री वाल का निर्माण जैसे किसानो के हितार्थ विकास के कार्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,कृषिमंत्री रविंद्र चौबे की मँशा के अनुरूप भाटापारा कृषि ऊपज मंडी के विकास निधि से स्वीकृत कराया जा रहा है इसके लिए मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा अपनी सिमिति के सभी पदाधिकारियों के साथ लगातार सक्रिय रह कर ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार कार्य कर रहे है,भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार भी लगातार किया जा रहा है,ऐसे विकास के कार्य से ही जनता जनार्दन का हित सुनिश्चित होता है !

गिरीश देवाँगन ने आगे कहा की भूपेश सरकार में प्रदेश में २साल करोना काल के बाद भी हमारी सरकार विकास की दिशा में आगे है,सरकार के चार साल के कार्यकाल में शिक्षा,कृषि,स्वास्थ,बिजली बिल हाफ़,गोबर ख़रीदी, छत्तीसगढ़ीया खेलकूद ,परम्परा और तीज त्योहार को हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया जा रहा है सभी उपस्थित लोगों को नव वर्ष की बधाई देते कार्यक्रम के आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित सुशील शर्मा ने किया !

(Bhupesh Baghel government) कार्यक्रम में पूर्व विधायक चैतराम साहू,किसान कांग्रेस अध्यक्ष रामबिलास साहू,ब्लॉक अध्यक्ष के.के नायक,ज़िला पंचायत सदस्य रमेश धृतलहरे,अभिनव यदु,मंडी उपाध्यक्ष चित्ररेखा साहू,श्रीमती देवकुवर साहू, ममता ठाकुर,इंद्र साव,इ ईश्वर सिंह ठाकुर,अरुण यादव,लखन वर्मा,कुबेर यदु,शैली भाटिया,भोगनरायान सिंह,चंदू साहू,दिनबंधु शर्मा,हीरेंद्र कोशले,ब्रिजकिशोर अग्रवाल,रेवा पारप्याणी,विक्की ठाकुर,वैभव केशरवानी,मोहन साहू,सहित किसान कांग्रेस के सभी पदाधिकारी उपस्तिथ थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU