Bhojpuri Cinema : नीलकमल और सृष्टि का भोजपुरी गाना ‘रोगी कमरिया के’ हुआ वायरल, मचा बवाल…एक बार सुनिए जरूर
Bhojpuri Cinema : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार सिंगर और एक्टर नीलकमल सिंह को आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. नीलकमल सिंह ने भोजपुरी में लगभग हर जॉनर के गाने गाए हैं

Bhojpuri Cinema : और उनके गानों को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. वहीं भोजपुरी सिनेमा जगत की सुपरहॉट और बोल्ड एक्ट्रेस सृष्टि उत्तराखंडी ने भी कम समय में एक अलग पहचान बनाई है और इन दोनों की जोड़ी को भोजपुरी दर्शकों का खूब प्यार मिलता है. ,
नीलकमल सिंह ने एक-दूसरे के गाने गाए हैं, उनके गाने इस कदर धूम मचा रहे हैं कि उनके गाने रिलीज होने के बाद वह मिलियन क्लब में शामिल हो गए हैं.
नीलकमल सिंह के गाने ‘रोगी कमरिया के’ का वीडियो रिलीज हो गया है. इस रोमांटिक गाने के वीडियो में नीलकमल सिंह की आवाज और एक्टिंग दोनों ही शानदार हैं.

बता दें कि इस वीडियो में सृष्टि उत्तराखंडी नीलकमल सिंह के साथ नजर आ रही हैं. सुपरहॉट बाला सृष्टि उत्तराखंडी ज्यादातर नीलकमल सिंह के वीडियोज में नजर आती हैं।
इस पहाड़ी लड़की के साथ नीलकमल सिंह की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. आपको बता दें कि नीलकमल सिंह और सृष्टि उत्तराखंडी के इस गाने के वीडियो में उनका रोमांस और केमिस्ट्री सुपर हाई है.

नीलकमल सिंह और सृष्टि उत्तराखंडी के गाने ‘रोगी कमरिया के’ का वीडियो नीलकमल सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल नीलकमल सिंह ऑफिशियल पर जारी किया है. जहां इस गाने के वीडियो ने बवाल मचा दिया है.
इस वीडियो को अब तक 70,125 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे 7 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
नीलकमल सिंह और सृष्टि उत्तराखंडी का गीत ‘रोगी कमरिया के’ आशुतोष तिवारी ने लिखा है और संगीत विकास यादव ने दिया है।

इस गाने के वीडियो के प्रोडक्शन हेड रूपेश राणा हैं, इस वीडियो को पवन पाल ने डायरेक्ट किया है. जबकि वीडियो को सैंडी जोहान ने कोरियोग्राफ किया है।