Bhilai Tiranga Tour : तिरंगा यात्रा में दिखी सर्वधर्म समभाव की भावना, सेक्टर 5 में हुआ तिरंगा यात्रा का समापन, अब शुरू होगी प्रगति यात्रा

Bhilai Tiranga Tour :

Bhilai Tiranga Tour एक रात शहीद अमित नायक उद्यान में किया विश्राम और एक रात राम मंदिर खुर्सीपार में बिताई

 

 

Bhilai Tiranga Tour भिलाई। आजादी के 76 वर्षगांठ के पावन पर्व के अवसर पर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने शहर में तिरंगा यात्रा निकाली। पूरे शहर में 76 किलोमीटर की पैदल यात्रा की आज पूर्ण की । हाथ में तिरंगा लेकर विधायक ने तिरंगा यात्रा निकाली। जिसमें शहर के हजारों लोग शामिल हुए। सोमवार को तिरंगा यात्रा का समापन सेक्टर 5 में किया गया। इसके बाद अब विधायक पूरे शहर में प्रगति यात्रा शुरू करने वाले है।

इस पूरे यात्रा के दौरान विधायक देवेंद्र यादव अपने घर नहीं गए। यात्रा के दौरान जहाँ रातः होती थी वे वही रातः भर रुकते और फिर सुबह यात्रा शुरू करते। रविवार को खुर्सीपार क्षेत्र में यात्रा की गई फिर रातः में वे वहीं रुके। अपने घर नहीं गए। रातः में वार्डवासियों के साथ रातः का भोजन किया। सांस्कृति कार्यक्रम भी हुआ जिसमें में शामिल हुए। देश भक्ति गीत में सब के साथ डांस भी किए।

आजादी के 76 वर्षगांठ पर विधायक ने तिरंगा लेकर 76 किलोमीटर की पद यात्रा की पूर्ण

जगह-जगह में लोगों ने ​यात्रा का स्वागत किया। ​विधायक देवेंद्र यादव की आरती उतारी गई। तिलक लगाकर औ पुष्प माला पहनाकर माताओं और बहनों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान यात्रा में सर्व धर्म सम भाव की भावना भी देखने को मिली। हिन्दू, मुस्लीम, सिख, ईसाई सभी धर्म व जाति समूदाय के लोगों ने उनका स्वागत किया।

उन्हे मोमेंटो और प्रतिक चिन्ह भी भेंट किए। सोमवार को यात्रा के अंतिम दिन यात्रा की शुरूआत साढ़े 8 बजे शहीद अमित नायक उद्यान में ध्वजारोहण करके ​की गई।

भिलाई नगर​ विधायक देवेंद्र यादव ने सुबह ध्वज रोहण कर देश के अमर वीर शहीद जवान अमित नायक और ऐसे वीर सपूत को जन्म देने वाली माता को प्रमाण किया और उनका आशीर्वाद लेकर यात्रा की शुरूआत की। शहीद अमित नायक की माता विधायक देवेंद्र यादव का हाथ पकर यात्रा में कदम से कमद मिलाकर चली।

बी मार्केट से होते हुए सी मार्केट से सड़क 5, एवेंन्यू सी से वाटर एटीएम चौक, सीबीआई चौक पहुंचे। इसके बाद साड़े 9 बजे सेक्टर 3 पुलिस लाइन से सीआईएसएफ कालोनी, सड़क 5, बंगाली समाज, सड़क 8 से बोरिया मार्केट, ईएमआर से ए मार्केट, पंचमुखी हनुमान मंदिर होते हुए पोस्ट आफिस मैदान पहुंचे।

 

एफएसएनएल कर्मियों ने निजीकरण का किया विरोध

Tamil Nadu : एक नृशंस घटना : नीट परीक्षा में असफल होने पर छात्र और उसके पिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

तिरंगा यात्रा के दौरान एफएसएनएल फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड के ​अधिकारी-कर्मचारियों ने भी यात्रा का स्वागत किया। विधायक को पुष्प गुच्छ भेंट ​किए। साथ ही सभी ने विधायक से मांग की कि एफएसएनएल को बंद होने से रोका जाए।

इससे उन सब के परिवार की रोजी-रोटी जूड़ी है। इस पर​ विधायक देवेंद्र यादव सहित सभी भिलाई वासियों ने मिलकर संकल्प लिया कि वे एफएसएनएल को बंद नहीं होने देंगे। यदि इसके लिए सड़क की लड़ाई लड़नी पड़ेगी तो लड़ेंगे।

 

सीता-राम मंदिर में पत्नी संग किए पूजा

तिरंगा यात्रा शहर का भ्रमण करते हुए सेक्टर 4 सीता -राम मंदिर पहुंची। यहां वार्ड के नागरिकों ने मंदिर में पूजा की तैयारी की हुई थी। यात्रा के पहुंचने पर विधायक देवेंद्र यादव अपनी पत्नी के संग मंदिर में माता सीता और भगवान श्री राम की पूजा अर्चना किए।

वार्ड के वृद्ध जनों को प्रमाण कर सब का आशीर्वाद लिया। तिरंगा यात्रा के दौरान विधायक देवेंद्र यादव के साथ उनकी पत्नी भी पूरे समय उनके साथ रही। यात्रा का समापन सेक्टर 5 में किया गया। जहां महापौर नीरज पाल ने ​यात्रा का भव्य स्वागत किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU