Bhilai Steel Plant : भिलाई स्टील प्लांट में फिर बड़ा हादसा…वॉच वीडियो

Bhilai Steel Plant

Bhilai Steel Plant

 

Bhilai Steel Plant :भिलाई : भिलाई स्टील प्लांट में फिर हादसा हो गया है सुरक्षा में बड़ी चूक की बात सामने आ रही है हादसे की वजह से हड़कंप मच गया रेल पटरी की ढलाई के समय वह रोलिंग टेबल से रेल पटरी की दिशा भटक गई। करीब 12 मीटर की ऊंचाई तक रेल पटरी उछल गई जिससे वहां मौजूद कार्मिकों में अफरा-तफरी मच गई गनीमत यह थी कि रोलिंग टेबल के पास जहां रेल पटरी गिरी वहां कोई नहीं था

Poonam Pandey : महज 32 साल की उम्र में 52 करोड़ की दौलत, क्या था पूनम पांडे का आय का जरिया…

Bhilai Steel Plant :अन्यथा बड़ा हादसा होना तय था रेल मिल में 800 मिडिल स्टैंड के पांचवें पास में रेल पटरी निकल रहा था। लगभग 10-15 मीटर रेल निकलना बचा ही था कि अचानक टेबल ऊपर उठ गया, जिसके चलते सीधी जाने वाली रेल ऊपर की तरफ चला गया। स्टैंड के ऊपर से लपटते हुए नीचे आया प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ऐसा कभी होता नहीं है।

लेकिन यह अप्रत्याशित घटना रेल मिल में घट गई बाल बाल बच्चे रेल मिल के कार्मिक
रेल मिल के एक प्रत्यक्षकर्मी ने बताया कि रेल रोलिंग के दौरान कभी-कभी ऑपरेशन के कर्मी अथवा अधिकारी उस क्षेत्र में खड़े होकर रोलिंग को देखते हैं।

जहां से यह रेल लपेटते हुए नीचे आया है यदि आज कोई कर्मी या अधिकारी उस स्थान पर खड़े रहते तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी शुक्र है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ अप्रत्याशित घटनाओं पर रखना होगा प्रत्यक्ष नजर रेल मिल और संयंत्र के अन्य विभागों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हैरान करने वाली घटनाएं हो रही है

https://jandhara24x7.com/index.php/2024/02/02/bijapur-naxal-attack/

रेल मिल के फिनिशिंग टेल्पर एरिया में 23 जनवरी को ठेका मजदूरों द्वारा 126 नंबर रोल टेबल के एक रोलर का मोटर चेंज करने के दौरान अचानक रोल टेबल चल जाने से रोल टेबल पर रखी रेल पटरी कर्मी के पैर से टकरा गया कर्मी का पैर काटना पड़ा आज मिल एरिया में अचानक टेबल उठ जाने से यह अनहोनी हो गई

जिस पर अधिकारी-कर्मचारी एवं ठेका श्रमिकों को प्रत्यक्ष रूप से नजर रखते हुए ऐसी अप्रत्याशित घटनाओं को रोकना होगा बता दें कि 23 तारीख के हादसे के आरोपितों पर अब तक कोई एक्शन नहीं हुआ है आरोपितों को बचाए जाने की बात कही जा रही है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU