Bhilai Steel Plant : रिटायर सदस्य हमारे मार्गदर्शक :परगनिहा

Bhilai Steel Plant :

रमेश गुप्ता

 

Bhilai Steel Plant :  बीएसपी सेक्टर-4 सोसाइटी ने विदाई दी रिटायर बीएसपी कर्मियों को, लाभांश वितरण भी जारी

 

Bhilai Steel Plant भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट कर्मियों की सहकारी संस्था बीएसपी एम्पलाइज कोऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 में एक कार्यक्रम आयोजित कर माह अगस्त-2023 में सेवानिवृत्त हुए अपने सदस्य कर्मियों को ससम्मान विदाई दी। समारोह में अध्यक्ष अशोक परगनिहा व समस्त पदाधिकारियों ने सेवानिवृत्त बीएसपी कर्मियों-अफसरों को सम्मान पत्र व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान किया।

इस दौरान अध्यक्ष अशोक परगनिहा ने कहा कि अपने जीवन की नई पारी शुरू कर रहे इन सदस्यों का एक मार्गदर्शक के तौर पर हमेशा अलग स्थान रहेगा। टाउनशिप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से परदेशी राम, प्लेट मिल से रमेश कुमार शर्मा, मशीन असेंबलिंग रि-इंजीनियरिंग शॉप-1 से महंगुलाल चौधरी, मर्चेंट मिल से वडाली वेंकट सत्या, पर्वत प्रसाद बंशकार, रोहित कुमार नेमा, ऑक्सीजन प्लांट-2 से मोहम्मद मुश्ताक, कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से रामाधार साहू, खुमान, और हैंडलिंग प्लांट से किशोर जुनांकर, वायर रॉड मिल से सुरेंद्र सिंह अधिकारी, सिंटर प्लांट-3 से अनिरुद्ध कुमार शेंडे, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 से बसंत राव उइके, स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से केशव प्रसाद दिल्लीवार, रिफ्रैक्टरीज मटेरियल प्लांट-2 से मन्नू लाल भेड़िया, वाटर मैनेजमेंट से दयाराम और मेडिकल से त्रेता नाथ पांडे शामिल हैं। इन सभी कर्मियों ने 1987 से 2001 के बीच बीएसपी से अपनी सेवा की शुरूआत की थी। इन कर्मियों-अफसरों ने सम्मान के लिए सोसाइटी परिवार का आभार जताया और अपने सेवाकाल के अनुभव सुनाए।

Bhilai Steel Plant   इस दौरान अध्यक्ष अशोक परगनिहा ने बताया कि लाभांश वितरण 12 सितंबर से शुरू हुआ है जो 11 नवंबर तक चलेगा। सोसाइटी के कार्यालय दिवस पर अपराहन 3:00 बजे से शाम 6:30 बजे के बीच सदस्य उक्त भुगतान ले सकते हैं। विभाग वार निर्दिष्ट तिथियों पर भुगतान किया जा रहा है। इसके लिए संस्था के सदस्य को पासबुक एवं डीएसपी गेट पास अनिवार्य रूप से लाना होगा।

Raipur 27 September 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर शहर को दी 1021.59 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात

इस अवसर पर उपाध्यक्ष द्वय अशोक राठौर, आसमां परवीन,संचालक गण-विपिन बन्छोर, पुरुषोत्तम सिंह कंवर, पूरनलाल देवांगन,जानकी राव,सतानंद चंद्राकर, शशिभूषण सिंह, वेद प्रकाश सूर्यवंशी एवं नितिशा साहू तथा स्टाफ के सदस्य मौजूद थे। समापन पर आभार प्रदर्शन विपिन बन्छोर ने किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU