Bhilai Steel City : मच्छर- जनित रोग हैजा व मलेरिया फैलने की आशंका के चलते सर्वे अभियान तेज

Bhilai Steel City :

रमेश गुप्ता

Bhilai Steel City डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास

Bhilai Steel City भिलाई ..इस्पात नगरी में मच्छर-जनित रोगों के खिलाफ अभियान जारी सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा इस्पात नगरी में डेंगू, मलेरिया सर्वे का अभियान विशेष रूप से जारी है। मच्छर जनित रोग डेंगू, मलेरिया आदि की रोकथाम के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग के तहत जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य शासन के मलेरिया उन्मूलन विभाग के सहयोग से डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। संयंत्र के जनस्वास्थ्य विभाग ने आम नागरिकों से अपील करते हुये सहयोग करने का अनुरोध किया है।
इसके तहत जून माह में डेंगू की रोकथाम के लिए 18 दिन लगातार विभिन्न सेक्टरों में घर-घर जाकर निरीक्षण किया गया। कुल 16,328 आवासों में 16,443 पानी के संग्रहण स्थानों का निरीक्षण किया। एकत्र पानी को ध्यान में रखते हुए सभी निवासियों को पानी एकत्र ना होने देने की सलाह दी गई और 12,120  टेमीफॉस दवाई का वितरण किया गया। इसके साथ ही 1,370 आवासों में मच्छरों को समाप्त करने के लिए स्प्रे और फॉगिंग का कार्य किया गया। इस सर्वेक्षण अभियान में 1,373 स्थानों पर लार्वा के लक्षण नजर आने पर उन्हें तत्काल खाली करा कर दवाई का वितरण किया गया। यह प्रक्रिया संयंत्र के सेक्टर-1,2,3,4,5,10, रिसाली, मरोदा, रूआबांधा मैं जून माह में कवर कर लिया गया है। शेष सेक्टरों में जुलाई माह में कार्यवाही सतत जारी है।
अभियान में जुटी टीम द्वारा पानी जमा होने वाले स्थानों को खाली कराया गया और लोगों को डेंगू के प्रति समझाईश देते हुए टेमीफॉस दवाई का वितरण किया जा रहा है। इस अभियान के तहत इस्पात नगरी के नागरिकों को डेंगू की बीमारी और डेंगू पैदा करने वाले मच्छरों के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है।
कुछ स्थानों पर जमा पानी में लार्वा के लक्षण नजर आये जिन्हें तत्काल खाली कराकर और दवाई का छिड़काव कर समाप्त किया गया है। प्राप्त हुये लार्वा की लैब में जांच भी की जा रही है। अपने घर के आस-पास बारिश के दिनों में किसी भी तरह का पानी जमा न होने दें। अधिक दिन पानी जमा रहने से मलेरिया, डेंगू जैसे मच्छरों से होने वाली बिमारियों के  उत्पन्न होने का भय बना रहता है।
भिलाई इस्पात संयंत्र के जनस्वास्थ्य विभाग, नगर सेवाएँ द्वारा वर्षा ऋतु और डेंगू व मलेरिया को देखते हुये यह अभियान चलाया जा रहा है। वर्षा ऋतु के प्रारंभ में मच्छर- जनित रोग और हैजा व मलेरिया फैलने की हमेशा आशंका बनी रहती है। इसको ध्यान में रखते हुये नगर सेवा विभाग ने इस्पात नगरी के नागरिकों को सतर्क, सजग और जागरूक रहने का अनुरोध किया है। साथ ही किसी भी स्थान पर मच्छरों को पैदा करने की स्थिति निर्मित ना हो इसलिए भरे हुए जल को नियमित तौर पर खाली करें, साथ ही नालियों, गड्ढों के जल को भी साफ करते रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU