Bhilai Nagar : राजनैतिक वाॅल पेंटिंग मिटाने भिलाई निगम प्रशासन ने बनाई 150 कर्मचारियों की टीम

Bhilai Nagar :

Bhilai Nagar :  अभी तक मिटाये गए 5 हजार से अधिक राजनितिक वाॅल पेंटिंग

 

Bhilai Nagar :  भिलाई नगर। भिलाई निगम क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने भिलाई निगम प्रशासन जुटा हुआ है। पूरे निगम क्षेत्र में घूम घूम कर निगम का अमला राजनैतिक वाॅल राईटिंग को मिटाने, प्रचार के लिए लगाए गए होर्डिंग्स, फ्लेक्स को निकालने के साथ ही शासकीय भवनों में लगे हुए जनप्रतिनिधियों के फोटो को ढंकने का कार्य कर रही है।

Bhilai Nagar :  आपको बता दें कि आयुक्त के निर्देश पर निगम में लगभग 150 कर्मचारियों की टीम बनाई गई है, जो बीते चार दिनों से सार्वजनिक और निजी संपत्ति पर संपत्ति विरूपण की कार्यवाही में लगी हुई है। आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद से निगम आयुक्त रोहित व्यास स्वयं संपूर्ण निगम क्षेत्र का दौरा कर संपत्ति विरूपण की कार्यवाही में शामिल हो रहे और निगम की टीम द्वारा निकाले जा रहे बैनर, होर्डिंग्स, वाॅल राईटिंग को लेकर निरंतर माॅनिटरिंग कर दिशा निर्देश दे रहे हैं।

आयुक्त रोहित व्यास ने अधिकारी कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि आचार संहित के तहत संपत्ति विरूपण की कार्यवाही में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध आचार संहिता के नियमों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Bollywood kishore kumar : बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे किशेार कुमार

Bhilai Nagar :  भिलाई निगम क्षेत्र में संपत्ति विरूपण की कार्यवाही के लिए बीते 4 दिनों से निगम के कर्मचारी लगातार डटे हुए हैं। इसमें सभी जोन कार्यालय से राजस्व विभाग की टीम, स्वास्थ्य विभाग का विशेष गैंग, एसबीएम, तोड़फोड़ दस्ता सहित लगभग 150 कर्मचारियों की टीम लगी हुई है जिसने अब तक 5 हजार 145 वाॅल राईटिंग, 3 हजार 999 पोस्टर, 251 सहित 6 सौ से ज्यादा प्रचार सामग्रियां जब्त की हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU