Bhilai Divya Jyoti Seva Samiti : देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज का भागवत कथा : 26 अक्टूबर को कलश यात्रा एवम् भागवत कथा का आयोजन

Bhilai Divya Jyoti Seva Samiti :

रमेश गुप्ता

 

Bhilai Divya Jyoti Seva Samiti देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज का भागवत कथा

 

Bhilai Divya Jyoti Seva Samiti भिलाई…दिव्य ज्योति सेवा समिति की अति आवश्यक बैठक 26 अक्टूबर को आयोजित की गई बैठक में आगामी कार्यक्रम 26 अक्टूबर को कलश यात्रा एवम् भागवत कथा का शुभारंभ परम पूज्य देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के श्री मुख से हम सबको सुनने का सौभाग्य प्राप्त होगा ।

भागवत कथा का आयोजन हेतु तैयारियों को लेकर समिति द्वारा व्यवस्था हेतु अलग-अलग कार्य विभाजन किया गया है जिसमे प्रत्येक पदाधिकारियों की जवाबदारी तय की गई है।

पोथी पूजन हेतु 21 पंडितो के साथ 101 जजमान पूजन कार्य में सामिल किए जाएंगे जिसमे सभी समाज को इस पूजन कार्य के लिए आमंत्रित कर नाम अंकित किए जाएंगे साथ ही समिति की सदस्यता को बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई सभी प्रत्येक पदाधिकारियों को दस सदस्य बनाने हेतु निर्णय लिया गया ।

Township of Bhilai Steel Plant : विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर भिलाई स्टील प्लांट के टाउनशिप क्षेत्र में रैली का आयोजन, देखिये VIDEO

कार्यक्रम हेतु पंडाल , अस्थाई टायलेट , भवन, मेडिकल कैंप ,प्रचार प्रसार वालिंटियर व्यवस्था ,पानी की उचित व्यवस्था सहित छोटे छोटे मूल कार्यों को प्राथमिकता के साथ किया जाने हेतु जवाब दारी तय की गई बैठक में मुख्य रूप से प्रकाश देवांगन , संजय खंडेलवाल, प्रदीप श्रीवास्तव , पुखराज जैन,शंकर लाल मोटवानी, भोजराज सिन्हा ,सुरेंद्र कुशवाहा ,मदन सेन , कमलेश यादव ,पवन चौधरी आलोक गुप्ता ,प्रीतम गंधर्व ,राजेश प्रधान, दर्शन भैय्या आलोक गुप्ता, सुनील मौर्य, क्रीड वाडेर उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU