(Bhilai Breaking) शहीद पार्क मे किया गया तिरुमला तेलगु महिला समाज द्वारा हल्दी कुमकुम कार्यक्रम, देखिये VIDEO

रमेश गुप्ता

(Bhilai Breaking) शहीद पार्क मे किया गया तिरुमला तेलगु महिला समाज द्वारा हल्दी कुमकुम कार्यक्रम

(Bhilai Breaking) भिलाई !  तिरुमला तेलगु महिला समाज द्वारा हल्दी कुमकुम कार्यक्रम सेक्टर 1 शहीद पार्क मे किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गण  विजय लक्ष्मी आंद्रां एसोशियेशन रायपुर,  लक्ष्मी राव महासचिव एवम अद्यक्षता  टी जया रेड्डी तिरुमला तेलगु महिला समाज अदयक्ष थी।

(Bhilai Breaking) कार्यक्रम की शुरुवात अतिथि गण का स्वागत अनन्त लक्ष्मी,द्रोपदी रेड्डी, रोहिणी रेड्डी, डी बस्वमा,और छाया राव,रेखा राव, नमिता रेड्डी,माधवी रेड्डी,के एस एन वि कुष्मा देवकी रेड्डी आदि ने उनका स्वागत किया।

(Bhilai Breaking) कार्यक्रम मे अतिथिगणं द्वारा महिला को संबोधित करते हुए विजय लक्ष्मी ने कहा की इसी तरह महिलाएं एकजुटता बनाते हुए महिला हर किसी महिला सम्मान करे, महासचिव लक्ष्मी  ने कहा आप सबको देखकर आंद्रा की याद आ गयी आप इन फूलों की तरह रंग बिरनंगे वस्त्रों मे आंद्र सम्प्रदायिक को बढ़ावा दे रहे है !

अतिथियों द्वारा तिरुमला तेलगु महिला समाज की अदयक्ष टी जया रेड्डी जी, एवम उनकी समस्त टीम सफल आयोजन के लिये बधाई और शुभकामना दी कार्यक्रम मे अभिलाषा राठौर और ए अरुणा रायपुर से उपस्तिथ थे !

(Bhilai Breaking) सभी मेंबर्स का अदयक्ष टी जया रेड्डी एवम पी रमा, पी माधवी रेड्डी, देवी रेड्डी द्वारा सभी मेंबर्स हल्दी कुमकुम् लगाकर संक्राति की बधाई दी इसके बाद सभी मेंबर्स द्वारा कबड्डी,

चम्मच दौड़, 100 मीटर दौड़ खेला गया जिसमे कबड्डी मे फस्ट कुर्सिपार् टीम ने विजयी हुई ! दूसरे पर सेक्टर 2 तीसरे स्थान पर सेक्टर 7 विजयी रहे चमच दौड़ मे फ़ास्त बी सुशीला सेकंड  ओ राजेश्वरी थर्ड  एन विजय लक्ष्मी बेस्ट ड्रेस मे सभी महिला में जज, मीनाक्षी को पहला स्थान प्राप्त हुआ !

दूसरा स्थान :  संगीता राव तीसरा स्थानb दीप्ती , निहारिका रेड्डी, ओ राजेश्वरी, रही। आल मेंबर्स ग्रुप डांस प्रतियोगिता मे
मीनाक्षी को पहला स्थान, दूसरे स्थान पर दुर्गा तीसरे स्थान पर जय श्री को दिया गया कार्यक्रम मे भिलाई के सभी सेकटर् की कमेटी मेंबर एंड बोर्ड मेंबर उपस्थित थे !

कमेटी के सदस्य धनलक्ष्मी, गुना राव, मणि, जी पद्मावती, कुसमा राव, मंजु सुर्यवनशी, अरुणा, लक्समीराजन, जी उषा, यशोदा, उमा रेड्डी, जानकी रेड्डी, ओ राजेश्वरी,टी वीणा, पी, एस वनिता,पी दुर्गा देवी, पी कल्पना, सी एच लक्ष्मी, के राजकुमारी, वि दुर्गा,बी कंदम्बा, एम अनिता, पी यशोदा, बी देवकी, बी इश्वेरी, के प्रभावती, रूपा, टी वी लक्ष्मी, एम धनलक्ष्मी,एन संध्या, एन सावित्री, टी सोमेश्वेरी, जी भाग्यर्थी, मीना, वमकशी, पी लक्ष्मी, जागृति, मोहिनी रेड्डी, ए अनुराधा, के देवकी रेड्डी, जी,कला,

अरुणा रेड्डी, जी सरिता, जी गायत्री, के राजेश्वरी, जी रुकमणि रेड्डी, जी कलावती रेडी, जी पदमा, जी उमा, सविता, सुजाता, आर सुधा, मंजु,मालिनी प्रसाद, तुलसी,एस मीना, एम कलावती, ई संगीता राव, के तुलसी, मधु, ए स्वाति, टी जयलक्ष्मी, टी श्यामला, ए दीपा, ए भाग्यलक्ष्मी, भारती, दिव्या निहारिका, गुना बाई, बी सुशीला, जी जयालक्ष्मी, पार्वती, पी मनी, कुष्मा, मनीषा, टी लक्ष्मीदेवी, शोभा, आदि उपस्थित थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU