Bhilai breaking news update : प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व पूर्व विस अध्यक्ष पाण्डेय के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रवेश किया

Bhilai breaking news update :

Bhilai breaking news update प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व पूर्व विस अध्यक्ष पाण्डेय के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रवेश किया

Bhilai breaking news update भिलाई । भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और पूर्व विस अध्यक्ष  प्रेमप्रकाश पाण्डेय के व्यक्तित्व एवं भिलाई के विकास के प्रति उनकी सोच से प्रभावित होकर आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया।

खुर्सीपार क्षेत्र से बड़ी संख्या में आज कार्यकर्ताओं ने पूर्व विस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान भाजपा में शामिल हो रहे कार्यकर्ताओं ने बताया कि भिलाई विधायक के भ्रष्टाचार एवं उनके समर्थकों द्वारा भिलाई में निर्मित किये गये भयपूर्ण वातावरण, गुंडागर्दी, अवैध शराब, जुआं सट्टा और शहर की बदहाल स्थिति से क्षुब्ध होकर उन्होंने यह कदम उठाया है।

प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्षों में हर वर्ग के लिए किये गये 360 डिग्री कार्यों से प्रभावित होकर इन नौजवान साथियों ने आज भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया है। श्री पाण्डेय ने कहा कि इन कार्यकर्ताओं ने यह अनुभव किया कि जिस सोच के साथ इन्होंने कांग्रेस में प्रवेश किया था वह केवल बातें थी।

इन लोगों की सोच थी कि युवा विधायक युवाओं के लिए काम करेगा, उसके पास स्पीड होगी, स्केल होगा, स्कील होगी लेकिन पिछले साढ़े चार सालों ऐसा कुछ भी नहीं दिखा। साढ़े चार सालों में इनकी स्पीड इतनी रही कि हुडको से खुर्सीपार स्थानांतरित किया हुआ इंडोर स्टेडियम भी शुरू नहीं हो पाया और स्केल की बात करें तो सेक्टर 7 में स्टेडियम बनने से पहले ही गिर गया। श्री पाण्डेय ने कहा कि इनके स्कील की चर्चा तो देशभर में है। जिस भिलाई की पहचान शिक्षाधानी के रूप में होती थी वहां आज टूमोरो लैंड की बात हो रही है।

यहां के युवा आज अवैध व्यापार, नशा एवं अवैध कारोबार की गिरफ्त में है। ऐसे कार्यों में लिप्त लोगों को सत्तारूढ़ दल के द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है। कानून व्यवस्था मैं कार्य कर रहे थाना पुलिस स्वयं को असहाय महसूस कर रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मंजीत सिंह, प्रशांत तिवारी, लीलू सिंह, शंभूमूर्ति, रामू पंडित, राजू, परमेश रेड्डी, संतोष सिंह, गुरदीप सिंह, शिवा भाई, शंकर राव, परविंदर सिं, मन्नू सिंह, विक्की यादव, मुन्ना शाह, महेश लहरे, सोनू लहरे, कालू, प्रदीप, नागेंद्र ठाकुर, आकाश, प्रीतम सिंह, गोलू, बॉबी, सत्या बेहरा, सुरेश ठाकुर, नितेश साहू, रामलू, राधे गुप्ता, संतोष साहू, आकाश तिवारी, अमित चौधरी आदि शामिल हैं।

कार्यकर्ताओं ने मुखर होकर यह बताया कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही भाजपा कार्यकर्ताओं को थाने में झूठे मामले दर्ज कर दबावपूर्वक कांग्रेस का काम करने के लिए विवश किया गया और न करने पर व्यापार बंद कराकर अंदर कराने की धमकी दी गई थी। कार्यकर्ताओं ने बताया कि वर्तमान में भिलाई अपनी अब तक की सबसे दयनीय स्थिति से गुजर रहा है, जहां खुलेआम शहर में जुआं सट्टा चल रहा है। गली- मोहल्ले में अवैध शराब बिक रही है, भिलाई में अपराध का स्तर इतना बढ़ गया है कि महिलाएं स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।

Election Commission : चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता बढाने निर्वाचन आयोग का पोर्टल शुरू, ऑनलाइन वित्तीय ब्योरा दे सकेंगे राजनीतिक दल

उन्होंने बताया कि भिलाई की पहचान शिक्षाधानी के रूप में होती थी वहां के युवा आज जुआं सट्टा में बुरी तरह से लिप्त हो गये हैं। इस दौरान मुख्य रूप से पार्षद श्यामसंदर राव, विनोद सिंह, पियूष मिश्रा, श्रीमती सरिता बघेल, खुर्सीपार मण्डल अध्यक्ष एसएन सिंह, गारगी शंकर मिश्र, जयशंकर चौधरी, जोगिंदर शर्मा, बंटी पाण्डेय, मनीष पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU