Bhilai breaking news today : कुम्हारी ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी के तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Bhilai breaking news today :

रमेश गुप्ता

 

Bhilai breaking news today  2 किलो 135 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद 

ज्वेलरी से भरे झोले को घर के आंगन में गड़ाकर रखे थे

 

Bhilai breaking news today  भिलाई ..धनीराम ज्वेलरी कुम्हारी में हुई चोरी मामले में पुलिस ने 2 आरोपी एवं 01 विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर 2 किलो 135 ग्राम चांदी के आभूषण जिसकी कीमत करीबन 1.5 लाख रूपये बरामद किया गया है।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/151134/winds-of-change-in-chhattisgarh-pcc-preparation-to-put-presidency-badge-on-mp-deepaks-chest/
Bhilai breaking news today चोरों द्वारा चोरी की घटना कर ज्वेलरी से भरे झोले को घर के आंगन में गड़ाकर रखे थे पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त औजार सब्बल जब तक किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 380,457 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

Bhilai breaking news today पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि रूपनारायण सोनी पिता केजूराम सोनी, निवासी दुर्गा चौक, कुम्हारी ने थाना कुम्हारी में रिपोर्ट दर्ज कराया की प्रार्थी का धनीराम ज्वेलर्स के नाम से बाजार चौक कुम्हारी में ज्वेलरी एवं बर्तन दुकान एक साथ संचालित है। दुकान के शटर मे लगे सेन्ट्रल लॉक को तोडकर चांदी के आभूषण, चांदी के बर्तन एवं आर्टिफिशियल ज्वेलरी को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है।

ज्वेलरी दुकान के आसपास क्षेत्रो के करीबन 150 सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज के आधार पर 1 विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक एवं बाकी 2 आरोपी महाराजा देवार, गबरू देवार जिन्हे दुर्ग रेल्वे स्टेशन में घेरा बंदी कर टीम द्वारा पकडा गया।

Dantewada latest update : कतियारराम साप्ताहिक बाजार में हुए चाकूबाजी का आरोपी 24 घन्टे से पूर्व गिरफ्तार, देखिये Video  

Bhilai breaking news today एसपी ने लाइव पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि घटना दरम्यिान रात शराब पीते हुये चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बनाकर रात्रि करीबन 01 बजे मुख्य मार्ग छोड़कर गलियों के रास्ते से चिन्हित ज्वेलरी दुकान पहुंचकर 2 सब्बलों की मद्द से दुकान के शटर में लगे सेन्ट्रल लॉक को फ्लोर से लॉक सहित उखाड़कर दुकान में प्रवेष कर लगभग 2 किलो चांदी के आभूषण, चांदी के बर्तन एवं आर्टिफिशयल ज्वेलरी को चोरी करके ले गये एवं वापस आकर आरोपी महाराजा देवार द्वारा विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक के घर के आंगन में गढ्ढा खोदकर जेवरात को झोले सहित जमीन में गड़ाकर छिपा दिया था।

Bhilai breaking news today आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव , उप पुलिस अधीक्षक अपराध राजीव शर्मा , नगर पुलिस अधीक्षक छावनी आषीष बन्छोर, टीआई सुधांशु बघेल , संतोष मिश्रा मौजूद है l

उक्त कार्यवाही में सउनि शमित मिश्रा, प्र0आर0 सत्येन्द्र मढरिया, चंद्रषेखर बंजीर, विजय शुक्ला, आरक्षक अरविन्द मिश्रा, डी प्रकाष, रिन्कू सोनी, नितिन ठाकुर, भावेष पटेल, राकेश कुमार, थाना कुम्हारी से आरक्षक बंटी सिंह, राजकुमार सिंह, की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU