Bhilai Breaking : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा एवं श्रीराम जन्मोत्सव समिति के द्वारा किया गया विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

Bhilai Breaking :

रमेश गुप्ता

Bhilai Breaking  बुजुर्ग के पैर छूकर लिये आशीर्वाद

Bhilai Breaking भिलाई । प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय के जन्मदिन के अवसर पर आज भारतीय जनता पार्टी एवं श्रीराम जन्मोत्सव समिति के कार्यक्रमों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान खुर्सीपार में कार्यकर्ताओं द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी मातृ सम्मान समारोह एवं विशाल रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। समर्थकों द्वारा उनके जन्मदिन पर सेक्टर 3 स्थित फील परमार्थम फाउण्डेशन में बुजुर्गों के साथ केक काटा गया और जलपान किया गया। वहीं दिनभर उनके समर्थकों, क्षेत्र के गणमान्यजनों द्वारा उनको बधाई देने का तांता रहा।

जन्मदिन के अवसर पर आज सर्वप्रथम उन्होंने भगवान की पूजा-अर्चना कर अपने निवास स्थान में पौधरोपण कर उसके संरक्षण का प्रण लिया। तत्पश्चात वे विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए और लोगों के बीच अपना जन्मदिन मनाया। न्यू खुर्सीपार में आयोजित छत्तीसगढ़ महतारी मातृ सम्मान समारोह में उनके हाथों 1100 से अधिक महिलाओं का सम्मान किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें भेंट स्वरूप छत्तीसगढ़ की पारंपरिक पोशाक व उनके माता-पिता की छायाचित्र दी गई। अपने माता- पिता की मनमोहक तस्वीर देख  पाण्डेय भावुक हो उठे, उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद मातृशक्तियों का अभिनंदन करते हुए सबका अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि भिलाई की जनता ने सदैव मुझे अपने स्नेह दिया है और भिलाई को शीर्ष स्थान पर पहुंचाने की मेरी प्रेरणा बने हैं।

पाण्डेय ने कहा कि मेरा सौभाग्य ही है कि जिस क्षेत्र में मेरा बचपन बीता, वहीं की समस्याओं को दूर करने के लिए भिलाई की जनता ने मुझे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सौंपा। अपने 47 वर्षों के सार्वजनिक जीवन को स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति से लेकर 1990 में पहली बार विधायक- राज्यमंत्री बनने और फिर विधानसभा अध्यक्ष एवं केबिनेट मंत्री बनने के इस सफर में मेरी प्राथमिकता सदैव भिलाई का विकास ही रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार-जीत और जीत- हार लगी रहती है लेकिन मैं आपको सभी को यह विश्वास दिलाता हूं कि प्रेमप्रकाश पाण्डेय पहले भी आप सभी के साथ था और आगे भी आपके साथ रहेगा। श्री पाण्डेय ने कहा कि यह आप सभी का स्नेह ही है कि आज इतनी बड़ी संख्या में आप सभी लोग यहां उपस्थित होकर मुझे अपना स्नेहरूपी आशीर्वाद दे रहे हैं, .यह मेरी जीवन की असली पूंजी है।

इस दौरान मुख्य रूप से रमेश माने, बुद्धन ठाकुर, मुरलीधर अग्रवाल, मनीष पाण्डेय, पीयूष मिश्रा, जयशंकर चौधरी, मनीष अग्रवाल, अनिल सोनी, प्रशांत पाण्डेय, गुलाब सिंह, धर्मेंद्र सिंह, निखिलेश शुक्ला, नरेश छाबड़ा,
मेवालाल यादव सहित हजारों की संख्या में महिलाएं एवं भाजपा व समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बुजुर्ग के पैर छूकर लिये आशीर्वाद

महतारी मातृ सम्मान के दौरान श्री पाण्डेय ने खुर्सीपार निवासी बुजुर्ग श्रीमती दुर्गा देवी के पैर छुकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि मां तो ईश्वर का दिया हुआ सबसे अनमोल तोहफा है, जिसके पास मां का आशीर्वाद है उसके पास सबकुछ है। वहीं रीत छाबड़ा द्वारा श्री पाण्डेय को एक कविता समर्पित की गई, जिसका वाचन उन्होंने मंच से किया।

पैरा आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता की स्वर्ण पदक विजेता को किया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान  पाण्डेय ने मथुरा में आयोजित राष्ट्रीय पैरा आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली न्यू खुर्सीपार की होनहार खिलाड़ी परलीन कौर छाबड़ा को सम्मानित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर में हुए शामिल

जन्मदिन के अवसर पर श्री पाण्डेय आज खुर्सीपार गौतम नगर में आयोजित रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर में भी शामिल हुए। पार्षद विनोद सिंह के नेतृत्व में यहां समर्थकों द्वारा 65 यूनिट रक्तदान किया गया। वहीं सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर जांच कराई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU