Bhilai Breaking : जनहित समस्या को लेकर तालपुरी संघर्ष समिति के सुनील चौरसिया के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने गृहमंत्री से की विस्तृत चर्चा

Bhilai Breaking :

Ramesh gupta ‌

Bhilai Breaking जनहित समस्या को लेकर तालपुरी संघर्ष समिति के सुनील चौरसिया के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने गृहमंत्री से की विस्तृत चर्चा

Bhilai Breaking भिलाई । तालपुरी कॉलोनी बी ब्लॉक में पेयजल आपूर्ति की गंभीर समस्या, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एस टी पी) की बदबू की समस्या तथा स्ट्रीट लाइट व कॉलोनी के गार्डनों के रखरखाव आदि की समस्या को लेकर तालपुरी संघर्ष समिति के संयोजक सुनील चौरसिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल गृहमंत्री व स्थानीय विधायक ताम्रध्वज साहू  से मिल कर विस्तृत से चर्चा किया व इसके निदान हेतु रिसाली निगम को आदेशित करने का अनुरोध किया ।

सभी बातों को ध्यान से सुनने के बाद  मंत्री  ने तत्काल रिसाली निगम आयुक्त से फोन पर बात कर तालपुरी संघर्ष समिति के साथ समस्याओं पर चर्चा कर निराकरण हेतु निर्देशित किये ।  चौरसिया ने बताया कि तालपुरी बी ब्लॉक में पाइप लाइन नेटवर्क में खामी की वजह से कॉलोनी के कुछ हिस्से में बहुत कम पानी पहुँच रहा है, वहीं कई बोरवेल से भी पानी टंकी में भरा जा रहा है जिससे हार्ड व खारा पानी की शिकायत रहती है ।

Sarangarh-Bilaigarh Collector वंशिका के पैरों के सफल ऑपरेशन से चिरायु ने लौटाया माता पिता की मुस्कान

कॉलोनी में स्थित एस टी पी की समस्या जो कि बजट की वजह से वर्षों से लंबित है तथा अन्य समस्याओं पर भी आयुक्त महोदय से चर्चा की जाएगी । प्रतिनिधि मंडल में सुनील चौरसिया के अलावा वेणुगोपाल देवांगन, डॉ लक्षप्रद, एस आर मालवीय, आई के सिंह, चिरंजीत चौधरी, आर दिनेश, आर राजेंद्रन, इग्निशस मेंडोस, जे के अधिकारी, बी एल वर्मा, कुँवर सिंह देशमुख, नंदकिशोर यादव, एम के यादव, सुरेंद्र कुमार सिंह, ललित वर्मा, आर एस देवांगन, अश्वनी शुक्ला, सी के खांडेकर, आर के स्वर्णकार, के सी साहू, एल के वर्मा, डी एम राव, एम के स्वर्णकार आदि शामिल थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU