(Bhilai Breaking) भिलाई निगम को विभिन्न विकास कार्यों के लिए मिलेंगे 60 करोड़ , महापौर नीरज पाल की मांग पर चुंगी छतिपूर्ति की दर में वृद्धि करने मुख्यमंत्री ने की घोषणा

(Bhilai Breaking)

रमेश गुप्ता

(Bhilai Breaking)  निकाय के राजस्व में होगी वृद्धि, चुंगी कर 26 रुपए से बढ़कर होगा 35 रुपए प्रति व्यक्ति

(Bhilai Breaking) भिलाई ... आज के प्रबोधन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई बड़ी घोषणाएं नगरीय निकाय के विकास कार्यों के लिए की है। प्रबोधन कार्यक्रम में भिलाई निगम के महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास भी शामिल हुए।

http://इसे भी पढ़े : Raipur News : सीएम बघेल आज कोरिया और जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे https://jandhara24.com/news/142598/raipur-news-cm-baghel-will-be-on-tour-of-korea-and-jashpur-district-today/

(Bhilai Breaking) इसमें कई नगरीय निकाय के महापौर ने अपने निकाय क्षेत्रों में चल रहे शासकीय योजनाओं को प्रबोधन कार्यक्रम के जरिए बताया, जिसमें भिलाई निगम के महापौर नीरज पाल ने भिलाई में हो रहे विकास कार्यों तथा शासन की योजनाओं के लाभ के बारे में मुखरता से बताया, वहीं उन्होंने इसी दरमियान चुंगी कर क्षतिपूर्ति में वृद्धि करने की मांग मुख्यमंत्री से की।

(Women’s T20 World Cup 2023) वेस्ट इंडीज ने जीता टॉस , पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

(Bhilai Breaking) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहजता से महापौर नीरज पाल की मांग को स्वीकार करते हुए चुंगी कर जो कि वर्तमान में 26 रुपए प्रति व्यक्ति की दर से बनता है इसे बढ़ाकर 35 रुपए प्रति व्यक्ति की दर से करने की तत्काल घोषणा की। इस पर महापौर नीरज पाल ने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।

(Bhilai Breaking)  चुंगी कर में बढ़ोतरी होने से भिलाई सहित अन्य निकाय के राजस्व में भी वृद्धि होगी। महापौर की इस पहल का अन्य लोगों ने भी स्वागत किया तथा सभी ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई निगम में विकास कार्यों के लिए 60 करोड़ राशि देने की घोषणा की है।

भिलाई के लिए जो घोषणाएं की गई है उनमें प्रमुख रुप से भिलाई में विश्व स्तरीय सेंट्रल लाइब्रेरी कम रीडिंग जोन बनेगा, सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर सुविधा सहित बीपीओ खुलेंगे, रीपा की तर्ज पर भिलाई में अर्बन कॉटेज और सर्विस इंडस्ट्रीज पार्क तैयार होगा, शहरी महिला आजीविका केंद्र शुरू होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU