Bhilai Breaking निर्माणाधीन प्लाई ओवर ब्रिज हादसा : एक गिरफ्तार चार की तलाश

Bhilai Breaking

रमेश गुप्ता

Bhilai Breaking निर्माणाधीन प्लाई ओवर ब्रिज हादसा : एक गिरफ्तार चार की तलाश

Bhilai Breaking भिलाई..थाना कुम्हारी में दुर्ग से रायपुर निर्माणाधीन प्लाई ओवर ब्रिज में विवाह कार्यक्रम से लौट रहे देवागन दंपति में पति पत्नि एवं बच्चे कि दुपहिया वाहन अधुरे छुटे हुये फलाई ओवर ब्रिज स्थल से गिर जाने से पति पत्नि की मौत हो जाने पर फलाई ओवर ब्रिज निर्माणकर्ताओ के विरूध गंभीर अपराध दर्ज कि गई।

Bhilai Breaking कुम्हारी फलाई ओवर ब्रिज रोड निर्माण करने वाले रॉयल इन्फा कंस्ट्रू लिमि० कंपनी के जिम्मेदार व्यक्तियों में एक व्यक्ति सिनियर इंजीनियर पीयूष पाढही का पता चलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

नेशनल हाईवे एनएच 53 में चल रहे फलाई ओवर ब्रिज के निर्माणाधीन दुर्ग से रायपुर मार्ग वाले रोड में 9 दिसंबर रात्रि 23 बजे थाना कुम्हारी के देवांगन दंपति आजुराम देवागन 47 साल एवं निर्मला देवांगन उम्र 45 साल एव 12 वर्षीय बच्ची के साथ ग्राम जंजगिरी से विवाह कार्यक्रम से अपने निवास स्थान चंगोराभाठा रायपुर जाने के लिये निकले थे जो दुर्ग से रायपुर हाईवे क्रमांक 53 निर्माणाधीन फलाई ओवर ब्रिज स्टेशन चौक कुम्हारी के छुटे हुये !

Bhilai Breaking ओवर ब्रिज के स्थल से मोपेड मो०सा० से देवांगन दंपति कि गिर जाने से गंभीर चोट आने से पति पत्नि की मृत्यु हो गई थी तथा उनकी 12 वर्षीय बच्ची की चोट लगने से ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जिस पर प्रार्थी टोकेन्द्र देवांगन निवासी गंडई द्वारा रिपोर्ट किये जाने से निर्माणाधीन फलाई ओवर ब्रिज के निर्माणकर्ता रॉयल इंफा कंस्टू लिमि० कलकत्ता कंपनी ठेकेदार के विरूध थाना कुम्हारी में अपराध क्रमांक 353 / 2022 धारा 337 304 भादवि पंजीबद्ध किया गया था !

Bhilai Breaking जिम्मेदार व्यक्तियो में रॉयल इंफा कंस्टू लिमि० कलकत्ता कंपनी के सिनियर इंजीनियर पीयूष पाढही पिता प्रणव पाढही उम्र 30 साल निवासी ग्राम उरला जिला मयुरगंज उडिसा हाल- बी०एम०शाह अस्पताल के सामने सुपेला को पता तलाश कर 13 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय भिलाई – 3 के समक्ष पेश किया गया है।

Bhilai Breaking आईपीएस एवं छावनी थाना सीएसपी प्रभात कुमार झा ने बताया कि रॉयल कंपनी के डायरेक्टर जितेन्द्र जैन, श्रेयांश जैन, प्रोजेक्ट हेड अनिरूध जैन, एवं प्रोजेक्ट मैनेजर संतानु मलिक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर इनकी तलाश की जा रही है l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU