Bhilai Breaking : पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैध चखना सेंटर संचालकों पर मचा हड़कंप

Bhilai Breaking :

रमेश गुप्ता

 

Bhilai Breaking : खुले में शराब पीने वाले एवं अवैध चखना सेंटर चलाने वाले 50 से अधिक लोगो पर सख्त कार्यवाही

 

 

Bhilai Breaking : भिलाई... चला अवैध चखना सेंटर पर थाना दुर्ग के नयापारा एवम सुपेला के अवैध रूप से संचालित चखना सेंटर पर ताबड़तोड़ कार्यवाही।

Bhilai Breaking : पुलिस की दबिश से अवैध चखना सेंटर चलाने वालो संचालकों पर मचा हड़कंप तथा अड्डेबाजी करने वाले, खुले में शराब पीने वाले एवम अवैध चखना सेंटर चलाने वाले कुल 50 से अधिक लोगो पर की गए सख्त कार्यवाही किया गया है l

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार के मार्गदर्शन में जिला दुर्ग में अपराध नियंत्रण हेतु समस्त थाना एवं चौकी में अवैध रूप संचालित चखना सेंटरों में कार्यवाही हेतु अभियान चलाया गया। अभियान में चाकूबाजी करने वाले , अड्डेबाजो करने वालो, खुले में शराब पीने वालो पर सख्त कार्रवाई की गई ।

 

Bhilai Breaking : सभी थाना क्षेत्र में शाम के समय एक साथ कार्यवाही से बदमाशो एवम संदिग्ध रूप से घूमने वालो में हड़कंप मच गया। संपूर्ण दुर्ग जिले के थाना क्षेत्र में दिनांक 04.12.2023 एवम दिनांक 05.12.2023 की कुल 50 से अधिक लोगो के विरुद्ध कार्यवाही की गई, ये कार्यवाही खास तौर पर संवेदनशील इलाकों के आस पास, अड्डेबाजी करने वाले एरिया में प्वाइंट लगाकर किया गया।

IPS Aditya फर्जी कॉल मामले में आईपीएस आदित्य की जमानत अर्जी खारिज, भेजे गए जेल

 

 

थाना दुर्ग के नयापारा में अवैध रूप से संचालित चखना सेंटर पर दबिश देकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया एवं इसी तरह थाना सुपेला के अवैध चखना सेंटर एवं खुले में शराब पीने वाले अड्डे बाजी करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की गई। दुर्ग पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU