Bhilai Braking : छत्तीसगढ़ स्टेट MMA चैंपियनशिप का हुआ आगाज

Bhilai Braking :

Bhilai Braking छत्तीसगढ़ स्टेट MMA चैंपियनशिप का हुआ आगाज

Bhilai Braking भिलाई  !  छत्तीसगढ़ के भिलाई में तीसरी बार छत्तीसगढ़ स्टेट एमएमए चैंपियनशिप का आगाज हुआ. वॉरियर्स एकेडमी और मीडिया पार्टनर  Tv 27 news द्वारा दो दिवसीय छत्तीसगढ़ स्टेट एमएमए चैंपियनशिप ऑर्गेनाइज किया गया.  कल के हुए क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों का मैच हुआ जिसमें कई प्रतिभागी का उम्दा प्रदर्शन देखने मिला. साथ ही महिला खिलाडियों ने भी अच्छा परफॉर्मेंस दिया.

https://jandhara24.com/news/152482/police-constables-dead-body-found-floating-in-the-pond-the-officers-covered-the-sheet-of-silence/

वॉरियर्स एकेडमी के डायरेक्टर, ज्वाइंट सेक्रेट्री एमएमए इंडिया, व जनरल सेक्रेट्री mma छत्तीसगढ़ के नितिन सिंह और उनकी पत्नी दिव्या खरे द्वारा 6 सालों से छत्तीसगढ़ में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी जा रही. वॉरियर्स एकेडमी द्वारा कई खिलाड़ी नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर छत्तीसगढ़ को रिप्रेजेंट कर चुके है.

 

Dhamtari latest news : बेटा-बेटी एक समान है भेदभाव ना करें – सांसद चुन्नीलाल

Bhilai Braking इंटरनेशनल और नेशनल दोनों ही लेवल में छत्तीसगढ़ के खिलाडियों ने मार्शल आर्ट के खेल में राज्य का नाम ऊंचा किया है. बता दे कि दो दिवसीय इस चैंपियनशिप में जो भी खिलाड़ी जीतेंगे वो नेशनल लेवल पर छत्तीसगढ़ को रिप्रेजेंट करते नजर आएंगे. यह नेशनल चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अगले महीने होने जा रही है. जिसमें छत्तीसगढ़ के चयनित प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.

Bhilai Braking बता दे कि वॉरियर्स एकेडमी ने कल अपने नए जिम की भी शुरुआत की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि MMA इण्डिया के नेशनल प्रेसिडेंट,रेफरी कमीशन ऑफ एशिया के चेयरमैन शरीफ मोहम्मद बापू रहे . कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर की गई. उसके बाद मार्शल आर्ट के बैटल की शुरुआत हुई.  जिसमें जूनियर और सीनियर खिलाड़ीयों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. इस मैच में रायपुर और भिलाई के अलावा छत्तीसगढ़ के 14 ज़िलों से 500 खिलाड़ी आए हुए थे. महिला खिलाड़ीयों ने भी मैच में अपनी प्रतिभा दिखाई..


Bhilai Braking वॉरियर्स एकेडमी के बाहर भी दर्शकों की काफी भीड़ देखने को मिली. मैच देखने के लिए वॉरियर्स एकेडमी के बाहर बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी, ताकि दर्शक मैच का आनंद ले सके.  MMA इण्डिया के नेशनल प्रेसिडेंट शरीफ मोहम्मद बापू ने वॉरियर्स अकैडमी के जिम की ओपनिंग की और स्टेट चैंपियनशिप आयोजित किए जाने पर नितिन सिंह और उनकी पत्नी दिव्या खरे को शुभकामनाएं दी. साथ ही छत्तीसगढ़ में मार्शल आर्ट के लिए इस स्तर तक काम करने पर कहा की दोनों ने ही बहुत अच्छा काम किया है. नितिन सिंह अभी एमएमए के जनरल सेक्रेट्री भी बने है.


Bhilai Braking वही इस कार्यक्रम में भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव भी मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया. देवेंद्र यादव ने कहा की नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर भिलाई छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी नितिन सिंह के नेतृत्व में अच्छा परफॉर्मेंस कर चुके हैं. नेशनल लेवल पर खिलाडियों ने मेडल भी लाए है. मार्शल आर्ट पॉपुलर गेम है और वर्ल्ड वाइड गेम है. इसे देखना हमारे लिए सौभाग्य की बात है और आज हम इसे साक्षात देख रहे हैं.

Bhilai Braking भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने खिलाडियों नेशनल और इंटरनेशनल लेवल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके खिलाडियों को  प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ अवार्ड से भी सम्मानित किया.

मार्शल आर्ट की महिला खिलाड़ी पलक नाथ ने यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप जो कि अबूधाबी में आयोजित हुई थी उसमें सिल्वर मेडल हासिल किया था उन्हें प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ अवार्ड सम्मानित किया गया.  7 खिलाड़ीयों को प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ अवार्ड से सम्मानित किया गया. पलक नाग को यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप अबू धाबी में सिल्वर मेडल,  तनिष्का भंसाली को एशियन चैंपियनशिप ताजिकिस्तान में सिल्वर मेडल के लिए भी प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ अवार्ड दिया गया.

वॉरियर्स अकैडमी की मैनेजिंग डायरेक्टर दिव्या खरे ने बताया कि भिलाई में mma की स्टेट चैंपियनशिप आयोजित की गई है इसमें से जो भी मेडलिस्ट खिलाडी़ चुने जाएंगे वह 6th एमएमए  इंडिया नेशनल चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए नजर आयेंगे जो अगले महीने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित होने वाली है, जिसमें स्टेट लेवल के खिलाडी़ अपना खेल दिखाते नजर आयेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU