Bhilai Big News Live : खुर्सीपार मे उल्टी दस्त की शिकायत, 50 स्थान से सैम्पल लेकर लैब भेजा गया …स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा 465 घर का सर्वेक्षण…

Bhilai Big News Live :

रमेश गुप्ता

 

Bhilai Big News Live :  खुर्सीपार मे उल्टी दस्त की शिकायत, 50 स्थान से सैम्पल लेकर लैब भेजा गया …स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा 465 घर का सर्वेक्षण…

Bhilai Big News Live :  भिलाई । गौतम नगर वार्ड 42 मे नगर निगम के जल विभाग तथा जोन 4 शिवाजी नगर के अधिकारियो ने मौका मुआयना कर 50 से अधिक स्थानो से पेयजल के सैम्पल लेकर जाँच हेतु भेजा गया है। तेलगु मोहल्ला, गली नं. 3 व 4 के घरो के आस पास सघन सफाई अभियान चला कर नालियो सफाई चुना एवं ब्लिचिंग का.छिडकाव किया गया ।

Bhilai Big News Live : खुर्सीपार के गौतम नगर वार्ड 42 मे उल्टी दस्त की शिकायत मिलने पर जिला स्वास्थ विभाग की टीम सम्पूर्ण वार्ड मे घर घर स्वास्थ परीक्षण कर पीडितो की पहचान कर उनके स्वास्थ संबंधित आवश्यक उपाय कर रहा है। निगम की टीम ने वार्ड मे आपूर्ति किये जा रहे पेयजल ,बोर तथा घरो मे पीने के लिए उपयोग होने वाले पानी का अलग अलग 50 स्थान से सैम्पल लेकर लैब मे जाँच के लिए भेजा.है।

Bhilai Big News Live :बता दे.कि खुर्सीपार वार्ड 42 गौतमनगर के तेलगु मोहल्ला तथा सन्यासी गली 3 व 4 के निवासियों मे उल्टी दस्त तथा बुखार का शिकायत मिला था।

स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा पुनः465 घर का सर्वेक्षण किया गया, सर्वे के दौरान 29 नए मरीज का पंजीयन कर उनको दवाई दी गई, चार मरीजों को सुपेला रेफर किया गया रेफर मरिज तिजिया बाई/ राम भरोसे 58 वर्ष हसन,नवाब, 3 वर्ष, अशरफ,नवाब 6 वर्ष, रोशन,मोहन 13 वर्ष को सुपेला में रेफर किया गया हसन एवं अशरफ को सुपेला सिविल अस्पताल
से जिला अस्पताल दुर्ग रेफर किया गया सभी मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार है l

 

कुल मरीज 32
पुराने 7
नये 29
पुराने स्वास्थ्य हुए मरीज 27
रेफर मरीज 4
दस्त के नए मरीज 24
उल्टी दस्त के नए मरीज 5
पुराने दस्त के शेष मरीज 7

Developed India Sankalp Yatra : लोग आश्चर्य चकित रह गए जब पीएम मोदी ने काशी की महिला से पूछा ‘चुनाव लड़ोगी’…
Bhilai Big News Live : शहरी खंड चिकित्सा अधिकारी, डॉ पियम सिंह सर, सीपीएम तुषार वर्माजी बीईईटीओ, हितेंद्र कोसरे जी, विजय कुमार सेजुले, , खुर्सीपार सेक्टर की , एएनएम जय धनकर अर्चना साहू मीनू साहू पर्यवेक्षक के पाल के द्वारा मरीज के घर-घर भ्रमण कर भेट दी गई l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU