Bhilai Big News : टाउनशिप की दुर्दशा के जिम्मेदार है सांसद बघेल, सेलबोर्ड के सदस्य होने के बाद भी कुछ नहीं किया : विधायक देवेन्द्र यादव…पढ़े पूरी खबर

Bhilai Big News : टाउनशिप की दुर्दशा के जिम्मेदार है सांसद बघेल, सेलबोर्ड के सदस्य होने के बाद भी कुछ नहीं किया : विधायक देवेन्द्र यादव...पढ़े पूरी खबर

Bhilai Big News : टाउनशिप की दुर्दशा के जिम्मेदार है सांसद बघेल, सेलबोर्ड के सदस्य होने के बाद भी कुछ नहीं किया : विधायक देवेन्द्र यादव…पढ़े पूरी खबर

 

रमेश गुप्ता

Bhilai Big News : भिलाई। सेक्टर 4 स्थित पेयजल टंकी ढ़ह जाने को लेकर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने कहां है कि भिलाई टाउनशिप की इस स्थिति के लिए जितना बीएसपी प्रबंधन जिम्मेदार हैं, उससे कहीं ज्यादा स्थानीय सांसद विजय बघेल को जिम्मेदार माना जाना चाहिए, क्योकि बीएसपी केन्द्र सरकार के अधीन उपक्रम हैं,

https://jandhara247.com/congress-screening-committee-meeting/

Bhilai Big News : और सांसद केन्द्र सरकार के प्रतिनिधि हैं, साथ ही इस्पात मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य भी हैं। यदि सांसद जी की मंशा जनहीत की होती तो जनता के हित में प्रबंधन को निर्देशित करते और टाउनशिप के रहने वाले हजारों परिवार समस्याओं से ना जूझ रहें होते ना ही आज जो पानी का संकट उत्पन्न हुआ वो भी नहीं होता।

विधायक देवेन्द्र यादव ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता के जरिए कहा टाउनशिप में 5 सितंबर को जो हादसा हुआ है उसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई लेकिन इस घटना के बाद एक जनप्रतिनिधि होने के नाते सांसद विजय बघेल ने यहां की जनता को ठगने का काम किया। विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि सांसद ने आज तक टाउनशिप की समस्याओं के निराकरण के लिए कोई

पहल नहीं की और ना ही इस दिशा में कोई कदम उठाया। विधायक ने सांसद विजय बघेल का नाम लेते हुए कहा कि सांसद फोटो खिंचवाने, झाड़ू लगाने तक सीमित हो गए। वह भी सांसद हैं और जनता के प्रति जिम्मेदारी है, लेकिन बीएसपी की तरह सांसद भी चुप्पी साध लिए हैं। केंद्र सरकार के अधीन आने वाले प्लांट की व्यवस्था को बेहतर नहीं करा पाए। स्टील स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य

National Education Policy : शशिकला उरांव रायपुर में 5 दिवसीय प्रशिक्षण में हो रही है शामिल

होने के बावजूद, कुछ नहीं करा सके। विधायक देवेन्द्र यादव ने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि अकेले सांसदा विजय बघेल ही नहीं बल्कि पूरे भाजपा के जनप्रतिनिधि जनहित में कोई कार्य नहीं कर रहे हैं।

सांसद के घर भी पहुंचाएंगे पानी
भिलाई नगर निगम लगातार एक-एक घर तक पानी पहुंचा रहा है। 20-20 लीटर का जार लेकर घरों तक पहुंच रहे हैं। विधायक देवेंद्र यादव व महापौर नीरज पाल ने कहा-सांसद विजय बघेल के घर में पानी नहीं आया होगा इसलिए 20 लीटर का जार यहीं से उनके घर भिजवाया जाएगा ।

यही नहीं जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती तब तक सांसद के घर पर पानी पहुंचाया जाएग। विधायक देवेन्द्र यादव ने यह भी कहा कि टाउनशिप में पानी का संकट नहीं होने देंगे फिर चाहे बीएसपी प्रबंधन कितने भी अड़ंगे क्यों न लगा ले।

सेक्टर-1 व सेक्टर-5 की टंकियों में पानी रोकी
विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि अभी सेक्टर-4 की समस्या थमी नहीं और बीएसपी प्रबंधन ने सेक्टर-1 व सेक्टर-5 की टंकियों में पानी सप्लाई रोक दी है। सप्लाई रोकने के बाद किसी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था प्रबंधन की ओर से नहीं की गई है। विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि बीएसपी के अधिकारी अपनी जवाबदारी नहीं निभा रहे हैं।

इनती बड़ी घटना होने के बाद पानी के लिए टाउनशिप के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सेक्टर-4 में सप्लाई की जा रही है उसी तरह की व्यवस्था सेक्टर-1 व सेक्टर-5 में भी बनाएंगे। किसी भी तरह से पानी की कमी नहीं होने देंगे।
वाटर एटीएम व आरओ प्लांट लगाने का काम तेज

प्रेस वार्ता के दौरान महापौर नीरज पाल ने बताया कि टंकी ढहने के बाद प्रभावित क्षेत्रों में लगातार काम किया जा रहा है। सेक्टर-3 व 4 क्षेत्र में पुराने बोर रीचार्ज किए जा रहे हैं। जहां जरूरत है वहां नए बोर भी खोदे जा रहे हैं। अब तक 6 बोर किया जा चुके हैं

साथ ही आरओ प्लांट व वाटर एटीएम लगाए जा रहे हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र सेक्टर -4 में 41 टैंकरों की मदद पानी पहुंचाया जा रहा है। सेक्टर -2 के प्रभावित क्षेत्र में भी 11 टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है। इसके साथ ही सभी घरों में 20-20 लीटर का शुद्ध पेयजल जार के जरिए भी भेजा जा रहा है।

आने वाले समय का भी रोडमैप तैयार है। महापौर नीरज पाल ने कहा है कि वर्तमान में लगभग 15000 परिवारों के समक्ष जो पीने के पानी और निस्तारी के पानी की जो समस्या उत्पन्न हो गई हैं, उसके निरकरण के लिए सभी प्रभावित क्षेत्रों में बोरिंग, वाटर एटीएम और टेंकरों के माध्यम से निरन्तर राहत प्रदान किया जाएगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU