(Bhatapara News Today) नजूल शाखा का भाटापारा से बलौदा जाना दुर्भाग्यपूर्ण :  आशीष

(Bhatapara News Today)

राजकुमार मल

(Bhatapara News Today) नजूल शाखा का भाटापारा से बलौदा जाना दुर्भाग्यपूर्ण :  आशीष

(Bhatapara News Today) भाटापारा- शासन- प्रशासन के दुर्भावना पूर्ण रवैये के कारण एक बार फिर से भाटापारा की जनता को छला गया है। वर्षो से भाटापारा मे नजूल भूमि के रिकॉर्ड एवं आवश्यक प्रक्रिया के लिए क्षेत्र की जनता को भाटापारा अनुविभागीय कार्यालय मे ही निर्भर रहना होता था।

(Bhatapara News Today) देर से ही सही लेकिन क्षेत्र की जनता को नजूल सम्बन्धी कार्यो के लिए भटकना नहीं पड़ता था भाटापारा में ही इसका निपटारा सरलता से हो जाता था भाटापारा तहसील बनने के बाद से ही नजूल शाखा भाटापारा अनुविभागीय कार्यालय मे खुल गयी थी, लेकिन नये आदेश के बाद अब भाटापारा नजूल सम्बन्धी कार्यो के निपटारे के लिए बलौदा बाज़ार के चक्कर काटने पड़ रहे है,भाटापारा एक बड़ी आबादी वाला शहर है यहाँ पर सुविधा देने के बजाए यहाँ समस्या पैदा कर रहे हैं जो समझ से परे हैं एक ओर जहाँ प्रति सप्ताह हर गुरुवार को अपर कलेक्टर का बैठना शुरु हुआ और लगभग खत्म भी हो गया !

(Bhatapara News Today) अब तो भाटापारा मे विभागों का आना तो दूर शहर से जाना शुरु हो गया,नजूल शाखा इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है ।इसके पूर्व भी भूमि डाइवर्शन का अंतिम आदेश अनुविभागीय कार्यालय से प्राप्त हो जाता था,लेकिन इसके लिए भी बलौदा बाज़ार जाना पड़ता है। विधायक प्रतिनिधि आशीष जायसवाल ने प्रशासन से आग्रह किया है कि शासन प्रशासन विषय की गंभीरता को देखकर तत्काल अपना निर्णय वापस ले ताकि क्षेत्र की जनता को भावी असुविधा का सामना ना करना पड़े ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU