Bhatapara Mandi President : मुख्यमंत्री की योजनाओ को जन जन तक पहुँचाना है -सुशील शर्मा

Bhatapara Mandi President :

राजकुमार मल

Bhatapara Mandi President मुख्यमंत्री की योजनाओ को जन जन तक पहुँचाना है -सुशील शर्मा

Bhatapara Mandi President :

Bhatapara Mandi President भाटापारा-मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा आज ग्राम पंचायत गाड़ाडीह और खोखली में बूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर ज़मीनी इस्टर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जन कल्याण कारी योजनाओ को घर घर जाकर आम मतदाताओं से जन सम्पर्क कर पूरी जानकारी देकर योजनाओ से मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताये,सुशील शर्मा ने उपस्तिथ सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुये कँहा की आप की जीत ही कांग्रेस पार्टी की जीत तय करेगी आप जितना ज़्यादा जन सम्पर्क कर योजनाओ से आम जन को लाभ दिलायेंगे उतना ज़्यादा पार्टी के समर्थन में वातावरण बनेगा और पार्टी से आम जन जुड़ते जाएँगे,प्रत्येक कार्यकर्ता आपने अपने बूथ में10 घर के मतदाताओं से प्रतिदिन सम्पर्क कर विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे तथा उनकी समस्याओं से मुझे अवगत करायें जिससे आम जन की समस्या का निराकरण किया जा सकेगा।

अब समय आपसी मन मुटाव का नही है हम सब आपस में एक होकर पूरी ताक़त के साथ भारतीय जनता पार्टी के दुस्प्रचार का विरोध कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किये जा रहे जन हित कार्यों के माध्यम से संगठन को मज़बूत करने की दिशा में आगे बड़े,आज प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की 51 योजनाओ में से किसी न किसी योजनाओ से लाभ प्राप्त कर रहा है,अब किसानो का धान प्रति एकड़ 20 क्विंटल के हिसाब से धान उपार्जन केंद्रो में ख़रीदी की जायेंगी और धान की प्रति किवंतल लगभग 2800 रुपये मिलेगी,हाट बाज़ार में जाकर सभी कार्यकर्ता प्रत्येक सप्ताह एक शिविर का भी आयोजन करें,हम अपनी योजनाओ के माध्यम से और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहरे पर आगामी विधान सभा चुनाव लड़गे और अपने बूथ को जीतेंगे !

Sakti Crime News : भाई बहू के साथ दुष्कर्म कर कर हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास 

बैठक में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमर मंड़ावी,कुलेस्वर तिवारी,निलकंठ ध्रुव,मंतराम यादव,जगेस्वर ध्रुव,अशाराम,जाम बाई,बिसाहिन्न बाई,मंशाराम वर्मा,निर्मल मीरी, अनेक कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU