Bhatapara Mandi महामाया के तेवर तीखे, विष्णुभोग पहुंचा 3500 पर

Bhatapara Mandi

राजकुमार मल

 

Bhatapara Mandi कमजोर आवक के बीच प्रतिस्पर्धी खरीदी का दौर

 

 

 

Bhatapara Mandi भाटापारा- दीपावली अवकाश और चुनावी दिनों की विदाई के बाद चावल और पोहा मिलें संचालन में आने लगीं हैं लेकिन जो भाव खुल रहे हैं उससे इकाइयां हैरत में हैं। जैसे संकेत मिल रहे हैं, उससे यह स्पष्ट होता नजर आ रहा है कि भाव में तेजी का दौर दीर्घ अवधि तक बना रहेगा।

महामाया नया 2200 से 2250 रुपए और पुराना 2000 से 2050 रुपए क्विंटल। दोनों में अब तेजी का सिलसिला चालू हो चुका है। कमजोर आवक के बीच पोहा मिलों की जैसी लिवाली निकल रही है, उससे एक बात तो जाहिर हो चली है कि समर्थन मूल्य की खरीदी की अवधि के दौरान महामाया और सरना में तेजी बनी रहेगी।

Bhatapara Mandi संचालन में आने लगीं इकाईयां

 

दीपावली और चुनावी दिनों की विदाई के बाद चावल और पोहा मिलें संचालन में आने लगी हैं। उपभोक्ता मांग भी निकलने लगीं हैं। लिहाजा प्रयास है कि नियमित मांग की आपूर्ति, नियमित होती रहे।दिक्कत केवल पर्याप्त संख्या में श्रमिकों की उपलब्धता नही होने को लेकर देखी जा रही है।

 

Bhatapara Mandi महामाया में उबाल

 

अवकाश के बाद समर्थन मूल्य पर खरीदी ने मंडी प्रांगण में मोटा धान की आवक कमजोर कर दी है जबकि खरीदी, पूर्ववत स्तर पर आ चुकी है। लिहाजा महामाया नया 2200 से 2250 रुपए क्विंटल और पुराना में 2000 से 2050 रुपए क्विंटल पर सौदे हो रहे हैं। सरना में नई फसल की आवक फिलहाल नहीं हुई है जबकि पुराना में आवक नहीं के बराबर है।

 

Bhatapara Mandi शिखर पर विष्णुभोग

 

 

Ministry of Information and Broadcasting टनल में चल रहे बचाव कार्यों को सनसनीखेज न बनाएं टीवी चैनल

लेट वैरायटी धान में एचएमटी, सियाराम और विष्णुभोग की फसल फिलहाल कटाई के दौर से गुजर रही है, ऐसे में एचएमटी पुराना 2700 से 2800 रुपए क्विंटल और सियाराम पुराना 3000 से 3100 रुपए क्विंटल पर मजबूत है। हमेशा शिखर पर रहने वाला विष्णु भोग 3500 रुपए क्विंटल की कीमत के साथ शीर्ष पर है। कमजोर आवक के बीच धान की इन तीनों किस्म में गर्मी बने रहने के आसार हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU