Bhatapara latest update : बूढ़ादेव निर्माण के लिये कांसादान करने भाटापारा सिमगा ब्लाक से पहुंचे भारी संख्या में लोग

Bhatapara latest update :

राजकुमार मल

Bhatapara latest update बूढ़ादेव निर्माण के लिये कांसादान करने भाटापारा सिमगा ब्लाक से पहुंचे भारी संख्या में लोग

Bhatapara latest update भाटापारा- राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक बूढातालाब मे बूढ़ादेव की कांसे से निर्मित प्रतिमा के निर्माण के आम लोग कांसादान अर्पण कार्यक्रम मे भारी भीड उत्साह के साथ जुटी।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/151134/winds-of-change-in-chhattisgarh-pcc-preparation-to-put-presidency-badge-on-mp-deepaks-chest/

पूरे छत्तीसगढ प्रदेश के प्रत्येक जिले से लोग देर शाम तक कार्यक्रम स्थल आउटडोर स्टेडियम पहुचते रहे , लोगो ने बडी श्रध्दा के साथ अपने अपने घरो से लाये कांसा ,पीतल ,तांबा के बर्तनो का दान किया । कुछ लोगो ने चांदी और सोना भी दान किया ।

Bhatapara latest update छत्तीसगढिया कान्ति सेना ने बूढ़ादेव की स्थापना व निर्माण के लिये राज्य के प्रत्येक जिले मे रथो के माध्यम से गाँव गाँव जाकर लोगो से दान मे कांसा पीतल तांबा के बर्तनो को दान के रूप मे संग्रहण का अभियान 25 फरवरी से शुरुआत कर 08 अप्रैल को दूसरे चरण का समापन किया गया ।

छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना के सेनानीयो द्वारा इन दिनो मे पूरे प्रदेश से लगभग 40 टन धातुओ का संग्रहण किया । दान मे मिले इन बर्तनो को कार्यक्रम स्थल पर ढेर लगाकर प्रदर्शित किया गया ।

Dantewada latest update : मां दन्तेश्वरी की पूजा अर्चना कर मंत्री कवासी लखमा ने प्रदेश वासियों के लिए खुशहाली की कामना की

Bhatapara latest update तत्पश्चात विधी विधान से पूजा कर इन बर्तनो को बूढातालाब के बीच स्थापित देवठाना मे समर्पित कर मूर्तिकार को निर्माण हेतु कांसा दिया गया । बस्तर से आये बैगा ,पुजारी गायता ने पूरा कार्यक्रम आदिवासी परंपरा व रीति से संम्पन कराया ।

इस कार्यक्रम मे पुरे प्रदेश से आदिवासीयो के साथ सर्व छत्तीसगढिया समाज के लोगो ने बढचढ भाग लिया ,और कुलदेव, पुरखा देव के मूर्ति के लिये दान भी दिया ।

बहुत से लोग जो अब तक बूढ़ादेव को केवल गोंड समाज तक सीमित करते रहे आज इस कार्यक्रम मे सभी लोगो की बराबर सहभागिता ने इस भ्रम को मिटा दिया ।

Bhatapara latest update  बस्तर व सरगुजा के सूदूर वनांचलो के लोगो के साथ मैदानी भाग के राजनांदगांव से रायगढ, कवर्धा से बसना सरायपाली देवभोग के लोगो इस आयोजन मे अपने दान लेकर पहुचे थे । महिलाओ ने भी भारी संख्या मे अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

बलौदाबाजार जिले के सभी 5 ब्लाक के लोग अच्छी संख्या मे यहां पहुचे थे , सिमगा व भाटापारा ब्लाक के गांवो मे इस आयोजन के लिये भारी उत्साह देखने को मिला ।

Bhatapara latest update  तिल्दा रोड स्थित किरण पेट्रोल पंम्प मे लोग इकठ्ठा होकर काफिला के रूप मे रायपुर के लिये निकलते रहे ।नेवधा ,हथबंद ,केसदा ,रिंगनी, झीरिया ,कामता ,डोगरिया,सितापार, मोटियारीडीह, कोलिहा,देवरीडीह बुचीपार, मर्राकोन्हा, नवागांव, बैकोनी दामाखेडा किरवाई, बनशांकरा दोरेगा चौरेगा, दरचुरा,रोहरा सभी गांव से लोगो ने रायपुर पहुंच कर सहभागिता निभाई।

भाटापारा ब्लाक के देवरी,खोलवा,खोखली, दतरेंगा,टेहका,कोदवा,सिंगापुर, कोटमी,कडार, अकलतरा,लेवई, धुर्राबंधा,खपराडीह, तरेंगा आदि गांव से लोग अपने साधनो से पहुचे थे ।

Bhatapara latest update  बलौदाबाजार जिले से 1400 किलोग्राम से अधिक वजन के बर्तन दान मे मिले थे ,जिसे अर्पण किया गया । इस कार्यक्रम के लिये छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना के जिला संयोजक सुरेंद्र यदु अध्यक्ष गोपाल वर्मा ,सतीष नेताम, सनत यदु ,सुरेश साहू , देवप्रसाद वर्मा, जितेंद्र वर्मा , दिवंगत सुनील यादव,तोरण साहू ,आशीष चन्द्रवंशी ने लगातार मेहनत करते रहे ।

सिमगा के बस स्टैंड मे यात्रा का जोरदार स्वागत जितेंद्र बंजारे , रमेश सोनी,चंदू साहू,रामविलास साहू,गंगा ओगरे ,चन्द्रप्रकाश टोण्डे, ने आतिशी स्वागत कर लोगो को विदा किया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU