Bhatapara Latest News : गलियां बन रहीं हैं ठेलों और खोमचे वालों का नया ठिकाना

Bhatapara Latest News :

राजकुमार मल

 

Bhatapara Latest News :  गलियां बन रहीं नया ठिकाना

 जब्ती से छूट, बढ़ा रहा अतिक्रमण

 

 

Bhatapara Latest News :  भाटापारा- गलियां बन रहीं हैं ठेलों और खोमचे वालों का नया ठिकाना। मतलब साफ है कि अब शहर के भीतरी हिस्से भी अतिक्रमण की चपेट में आने वाले हैं। ऐसी अवांछित गतिविधियों पर रोक के लिए फिलहाल तो कोई योजना नजर नहीं आ रही है।

 

थक सा गया है प्रशासन का अतिक्रमण हटाने वाला अमला। तीन दिवस की सघन कार्रवाई के बाद आ रही सुस्ती को देखते हुए फिर से नजर आने लगे हैं ठेले और खोंमचे। साथ में तिपहिया वाहनों में चलने वाली दुकानें भी मुख्य मार्ग पर दुकान लगाने लगीं हैं। ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने नए ठौर के रूप में गलियों में नया बसेरा बनाने का इंतजाम कर लिया है।

Bhatapara Latest News :  यहां ज्यादा

 

सुभाष बाजार। नोटिस जारी होने के बाद मुख्य मार्ग के किनारे पर लगे ठेले, दूसरे किनारों की गलियों में बसाहट की तैयारी चालू कर चुके है। रेस्ट हाउस और सिविल अस्पताल के सामने के छोटे दुकानदारों ने भी करीब की गलियों से कारोबार की शुरुआत कर दी है। याने मुख्य मार्ग पर नहीं, अब गलियों में दिखाई देंगे ठेले, खोमचे और गुमटियां।

 

Bhatapara Latest News :  बढ़ने लगीं ऐसी दुकानें

 

बाइक, ठेले और ई-कैरियर। एकाएक इनकी संख्या बढ़ती नजर आ रही है। सब्जी, जूता- चप्पल, कपड़े और फल, आलू-प्याज को बेचते हुए देखा जाने लगा है। नजर में ऐसी सड़कें हैं, जहां अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा चुका है। ऐसे में बस स्टैंड, मंडी रोड और गौरव पथ ऐसी दुकानों से गुलजार होने लगे हैं।

 

सख्ती नहीं, नरमी

 

 Bhatapara Market निर्यात सौदा अनुकूल नहीं, बेर की खरीदी पर ब्रेक

 

ऐसी गतिविधियों पर रोक के लिए ठेले, खोमचे जब्त करने के नियम हैं लेकिन जाने क्यों प्रशासन इससे दूरी बनाए हुए हैं। यही वजह है कि गलियों में नए ठिकाने बनाए जा रहे हैं। याने अब गलियों से होने वाली आवाजाही बाधित होगी। सवाल हटरी बाजार और सदर बाजार को लेकर भी उठने लगे हैं कि अभियान में यह हिस्से क्यों छोड़े जाते हैं ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU