Bhatapara latest news : नाराज हैं विधानसभा क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं…

Bhatapara latest news

राजकुमार मल

 

Bhatapara latest news नाराज हैं विधानसभा क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं…

 

 

Bhatapara latest news भाटापारा– अरसे से उपेक्षा का दंश झेल रहे विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों को आस थी कि पार्टि घोषणा पत्र सुझाव संकलन के बीच उनकी सुनी जाएगी लेकिन ध्यान में भी नही आया यह वर्ग।

वायदे आपने भी खूब किए थे, सत्ता में रहते हुए। क्यों पूरे नहीं हुए ? नाराज हैं, विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ी। चुनावी गतिविधियों बढ़ने लगी हैं। इसलिए हर पार्टी, हर तबके से मिल रही है लेकिन राजनैतिक पार्टियों से बेहद खफा खिलाड़ियों का लगभग पूरा वर्ग घोषणा पत्र सुझाव संकलनकर्ता से बेहद नाराज है क्योंकि उन्होंने भी ना बुलाया, ना जरूरत पूछने की जहमत उठाई।

Bhatapara latest news इसलिए था भरोसा

 

जिला ही नहीं, प्रदेश और देश स्तर के खिलाड़ी दिए हैं भाटापारा विधानसभा क्षेत्र ने। अल्प सुविधाओं के बीच जैसा प्रदर्शन और परिणाम दिया, उससे खिलाड़ियों के इस वर्ग को उम्मीद थी कि पार्टीयो द्वारा घोषणा पत्र सुझाव संकलन में वरीयता दी जाएगी लेकिन यह सब तो दूर, सूचना देना भी जरूरी नही समझा गया।

Bhatapara latest news उपेक्षा का दंश

 

क्षेत्र के खिलाड़ी कहते हैं कि अपने दम पर जैसा प्रदर्शन किया है, उसमें अब राजनीतिक दलों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी दोनों पार्टी के दौर में शुरू हुई खिलाड़ियों की उपेक्षा बदस्तूर जारी है।

Bhatapara latest news मानें यह सुझाव

 

 

Assembly elections in chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर देखने को भी मिल रही राजनीतिक गहमा गहमी

 

खिलाड़ियों ने घोषणा पत्र सुझाव संकलनकर्ता से कहा है कि शहर और क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है।जरूरत केवल पर्याप्त प्रशिक्षण और प्रशिक्षण स्थल की है। सर्व सुविधायुक्त इंडोर स्टेडियम और खेल मैदान उसे पूरा करवाएं। तब ही खिलाड़ियों का साथ मिल पाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU