Bhatapara CG News मंडी प्रांगण में किसानो से मिले मंडी अध्यक्ष

Bhatapara CG News

राजकुमार मल

Bhatapara CG News मंडी प्रांगण में किसानो से मिले मंडी अध्यक्ष


Bhatapara CG News भाटापारा-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,कृषि मंत्री रवींद्र चौबे ,खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवाँगन के मँशा के अनुरूप कृषि ऊपज मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने आज मंडी प्रांगण का एक घण्टे भ्रमण कर किसानो,मज़दूरों,तौलैया हमालो से मुलाक़ात कर हाल चाल पूछा और धान के भाव की जानकारी ली,मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा के साथ मंडी सचिव,मंडी निरिक्षक सहित फ़ड प्रभारी भी उपस्तिथ थे।

Bhatapara CG News सुशील शर्मा ने बताया की भाटापारा मंडी में किसानो को पीने के पानी की सुविधा,केंटिन की सुविधा,शौचालय की सुविधा,तत्काल भुगतान की सुविधा,विश्राम भवन की सुविधा सहित धान को पानी में भीगने से बचाने हेतु शेड की सुविधा भी उपलब्ध है,मंडी में पाँच ज़िले सहित 241 गाँव के किसान अपनी फसल धान,चना,तिवरा,मसूर,अलसी,सरसों,गेहूँ इत्यादि ऊपज को बेचने आते है,किसानो को उनकी उपज का उचित भाव दिलाने मंडी सिमिति कृत संकल्पित है,साथ ही साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाती है किसानो की समस्याओं के निराकरण हेतु मंडी में एक रजिस्टर भी उपलब्ध रहता है जिस पर किसान अपनी समस्या और सुझाव भी लिख कर मंडी सिमिति को अवगत करा सकते है।

Bhatapara CG News  स्वयं मंडी अध्यक्ष कार्यालय में उपस्तिथ रह कर किसानो की समस्याओं का निराकरण भी करते है।राज्य सरकार के द्वारा जब से मंडी सिमिति की घोषणा की गई है तब से मंडी के उत्तरोत्तर विकास के लिये कार्य जैसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने प्रचार वाहन के माध्यम से गाँव गाँव में प्रचार करना,मंडी को सुंदर बनाने सेडनिर्माण,नाली निर्माण,सीमेंट कांकरिट सड़क निर्माण,मंडी भवन का लीपाई पोताई करने का कार्य किया जा रहा है | जिससे मंडी की सुदंरता देखते बनती है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU