Bhatapara : महंगा होगा बोर खनन!

 Bhatapara :

राजकुमार मल

 

 Bhatapara :  खनन स्थल की दूरी, बढ़ा रही परेशानी

 

 

 

 Bhatapara :  भाटापारा– अस्सी रूपए प्रति फीट। बोर खनन की यह दर बहुत जल्द बढ़ सकती है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र से मानसून के पूर्व खनन के लिए ग्रामीण, खनन एजेंसियों तक पहुंचने लगे हैं। राहत की बात यह है कि भूजल का स्तर संतोषजनक बिंदु पर ठहरा हुआ है।

शहरी क्षेत्र से बोर खनन की मांग अब ठहराव लेती नजर आ रही है। अनुपात में सिंचाई पंप के लिए ग्रामीण क्षेत्र रुझान दिखाने लगा है। खनन को लेकर जैसे प्रतिसाद मिल रहे हैं, उसे देखते हुए प्रति फीट खनन की दरों में इजाफा होने की बातें सामने आने लगी है। यह दर कहां तक जाएगी? इसे लेकर एजेंसियां फिलहाल कुछ कहने की स्थिति में नहीं है।

Bhatapara : गहराई अब इतनी

 

 

 

दिन लद गये 200 से 300 फीट के। अब न्यूनतम गहराई 300 फीट और अधिकतम गहराई 400 फीट तक की जा रही है। यह इसलिए क्योंकि जरूरत दिनों में पानी की आपूर्ति बाधित न हो। कई जगह 450 फीट तक की गहराई वाले बोर खनन करवाए जा रहे हैं। दिलचस्प यह कि घरेलू उपभोक्ता भी गहराई तक खनन करवा रहे हैं।

Bhatapara : ऐसा है भूजल स्तर

 

ज्यादा अंतर नही है, शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के भूजल स्तर में। न्यूनतम 150 से 200 फीट और अधिकतम 250 फीट की गहराई में पर्याप्त मात्रा में भूजल का स्तर बना हुआ है। राहत ही मानी जा रही है प्रकृति की देन। सबसे अच्छी बात, पहली बार यह देखी जा रही है कि भूजल संरक्षण को लेकर दोनों क्षेत्रों में रुझान बढ़ता हुआ देखा जा रहा है।

Bhatapara : बढ़ सकती है खनन दर

 

 

 

Sakti Latest News रेत माफियो के विरुद्ध कार्यवाही करने सक्ती कलेक्टर से शिकायत, देखिये VIDEO

 

शहरी क्षेत्र के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में खनन कर रही खनन एजेंसियों का मानना है कि आगामी दिनों में खनन की प्रति फीट दर में वृद्धि का होना संभावित है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में खनन स्थल की दूरी ज्यादा तो है ही, साथ ही गहराई भी ज्यादा ले रहे हैं किसान लेकिन वृद्धि कितनी होगी? जैसे सवाल के जवाब नहीं मिलते।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU