Bhatapara : गुमास्ता एक्ट का पालन करवाने वाले कहां गुम हो गए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी

Bhatapara :

राजकुमार मल

Bhatapara गुमास्ता एक्ट का पालन करवाने वाले कहां गुम हो गए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी

 

Bhatapara भाटापारा– राज्य सरकारों ने सप्ताह में एक दिन शहर व गांवों में गुमास्ता एक्ट के अंतर्गत अपने व्यावसायिक दुकानों को बंद रखने का दिन तय कर दिया गया हैं। स्थानीय प्रशासन के द्वारा भाटापारा शहर मंगलवार के दिन बंद रहेगा यह गुमस्ता नियम के अंतर्गत हैं | लेकिन फिर भी भाटापारा के व्यवसायी इस नियम की धज्जियां उड़ाते साफ नजर आते हैं।

Bhatapara  इसी गुमास्ता एक्ट के तहत शहर के कुछ व्यापारी वर्षों से प्रति मंगलवार को अपने व्यवसाय को बंद रखते हैं। लेकिन दूसरी ओर कुछ व्यापारी इस नियम की धज्जियां उड़ाते दिखाई देते है ये व्यापारी मंगलवार को भी अपना व्यवसाय चालू रखते हैं और अपना काम धंधा बेरोकटोक बिना किसी डर भय के चालू रखते हैं।

इन व्यापारियों को गुमास्ता एक्ट का पालन करवाने के लिए यहां मंगलवार को कोई भी स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी या कर्मचारी घूम ते व बंद की समझाइश देते नहीं दिखते। जिससे इन व्यापारियों के हौसले बुलंद हो गए है कोरोना काल के समय यहां के समस्त व्यापारी प्रत्येक मंगलवार को अपने व्यवसाय सख्ती के साथ बंद रखते थे ‌ परंतु अब करोना काल की समाप्ति के बाद यहां के कुछ व्यापारी इस की धज्जियां उड़ाते साफ नजर आते हैं। कहां है गुमास्ता एक्ट का पालन करवाने वाले स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी या कर्मचारी ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU