Bhatapara : विधायक को जिले व अन्य मुद्दों पर बैचैन होने की जरूरत नहीं है – सुशील शर्मा

Bhatapara :

राजकुमार मल

Bhatapara ढोल से स्वागत तो करा लिया लेकिन भाटापारा की जनता का बैंड बजा दिया

Bhatapara भाटापारा– मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने भाजपा विधायक के विज्ञप्ति पर पलटवार करते हुये कहा की भाजपा विधायक को जिले के मुद्दे व अन्य मुद्दों को लेकर ज्यादा बेचैन होने की जरूरत नहीं है छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सत्तासीन है और उन्हें पता है की कब क्या घोषणा करनी है विधायक शिवरतन अपनी सरकार के वायदो को याद करें जब आपकी भाजपा सरकार थी तो कोई भी घोषणा को पूरा नहीं कर पाई आपके शासन में जो शासकीय ऑफिस भाटापारा में हुआ करती थी वह शासकीय ऑफिस भी भाटापारा से चली गई !

भाजपा के गृह मंत्री ननकी राम कवर ने भाटापारा आगमन पर

Bhatapara पत्रकारों को सवाल के जवाब में कहा था कि आप के विधायक ही नहीं चाहते थे कि भाटापारा जिला बने आप लोगों के आपसी मतभेद के चलते आज तक भाटापारा विधानसभा की जनता इसका खामियाजा भुगत रही है !

मंडी अध्यक्ष ने विधायक शिवरतन शर्मा को याद दिलाते हुये कहा कि  बलौदाबाजार के साथ जब भाटापारा का नाम संयुक्त जिले में जुड़ा तो विधायक का स्वागत करने भाटापारा की जनता तहसील ऑफिस से खेरी गाँव तक गई थी माला बैंड बाजा वह ढोल से स्वागत तो करा लिया लेकिन भाटापारा की जनता का बैंड बजा दिया आज तक एक भी ऑफिस भाटापारा नहीं ला पाए हर छोटे छोटे काम के लिए जिला मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है गरीब नागरिकों पर इसका बोझ इतना पड़ता है की उसका अंदाजा लगाना मुश्किल है !

Bhopal latest news : किसानों के सिर से ”ब्याज की गठरी” उतारने का लिया फैसला
भाजपा के 15 साल के शासन में सिर्फ भाटापारा विधानसभा की अनदेखी हुई है भाजपा शासन में एक भी काम पूरा नहीं हो पाया पूरे काम अधूरे पड़े रह गए चाहे उसमें नगर निगम ,नयी मंडी का निर्माण,खेल का मैदान ,इंडोर स्टेडियम ,ऑटोटोरियम, ट्रांसपोर्ट नगर ,बस स्टैंड, सब्जी मंडी ,मछली बाजार, 100 बिस्तर अस्पताल, कन्या महाविधायलय ऐसे काम जो नागरिक हित में थे वह भी हमारे विधायक पूरा नहीं करा पाए जो कि शर्म की बात है !

Bhopal latest news : किसानों के सिर से ”ब्याज की गठरी” उतारने का लिया फैसला
अपने हाथ से अपनी पीठ थपथपाने वाले बहुत देखे उसमें एक भाटापारा विधायक भी हैं भाजपा शासन में रहे मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने तरेंगा में घोषणा की थी की भाटापारा में डिप्टी कलेक्टर की पदस्थापना की जाएगी लेकिन वो भाजपा शासन काल में वह घोषणा पूरी क्यों नहीं हुई विधानसभा ने प्रदेश के लिए बहुत से प्रश्न आप उठा सकते हैं लेकिन भाटापारा विधानसभा क्षेत्रवासियों के लिए विधानसभा में मुद्दा क्यों नहीं उठाते आज जब छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गाँव गांव में जनता के बीच उनकी आवाज सुनने आ रहे हैं तो आप क्यों बेचैन हो रहे हैं अगर आपको भाटापारा विधानसभा की चिंता होती तो आप अपनी बात जब भाजपा सत्तासीन थी तब विधानसभा में रख सकते थे और अपनी माँगो को पूरा क्यों नही कराया !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU