Bharatiya Janata Party भाजपा ने चुनावी समर को फतह करने के लिए बनाई अंतिम क्षणों की रणनीति

Bharatiya Janata Party

Bharatiya Janata Party भाजपा ने चुनावी समर को फतह करने के लिए अंतिम क्षणों की रणनीति बनाई

 

Bharatiya Janata Party राजनांदगाँव। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष पांडे को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी, पूरे संसदीय क्षेत्र में पार्टी के कार्यकर्ता मंडलों, शक्ति केंद्रों से लेकर मतदान केंद्रों तक टिड्डी दल की भांति छा गये हैं, प्रथम चरण के मतदाता पर्ची के वितरण के बाद दूसरे चरण की मतदाता पर्ची बाटने की अंतिम तैयारी चल रही हैं।

 

पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर मोदी गारंटी का विवरण दे रहें हैं कि किस तरह पार्टी ने दस वर्षों तक गरीबों व मध्यम वर्ग के लिए कार्य किया। आज दोपहर पार्टी के लोकसभा कार्यालय महाजन बाड़ी में राजनांदगाँव उत्तर, दक्षिण व ग्रामीण मण्डल के शक्ति केंद्र प्रभारियों की अलग-अलग बैठक हुई, उक्त तीनों बैठकें में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, विधानसभा चुनाव संचालक संतोष अग्रवाल, कार्यालय प्रभारी सावन वर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

 

जिसमें मतदान के लिए बचे अंतिम पाँच दिनों की कार्य योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर इन बचे दिनों के लिए कारगर रणनीति बनाई गई। प्रत्येक मतदान केंद्र में उपस्थित रहने वाले कार्यकर्ताओं के नाम निर्धारित कर उन्हे आवश्यक दस्तावेज सौपा गया।

lok sabha election 2024 शासकीय कालिदास महाविद्यालय में छात्रों द्वारा किया गया मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन

Bharatiya Janata Party भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस दौरान प्रमुख रूप से ग्रामीण मण्डल के अध्यक्ष रोहित चंद्राकर, दक्षिण मण्डल के अध्यक्ष तरुण लहरवानी, उत्तर मण्डल के अध्यक्ष अतुल रायजादा, लीलाधर साहू, कृष्णा तिवारी, हर्ष रामटेके, सरस्वती यादव, ऋषि देव चौधरी, सुमित भाटिया, हकीम खान, प्रशांत गुप्ता, अशोकादित्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU