Bharatiya Janata Party कांग्रेस से जनता के साथ-साथ कांग्रेसियों का भी उठ गया है विश्वास  : रूप सिंह मंडावी

Bharatiya Janata Party

Bharatiya Janata Party झीरम कांड के प्रत्यक्षदर्शी लखमा आज भी संदिग्ध, मोदी को मारने की कर सकते हैं षड्यंत्र – रूपसिंह मंडावी

Bharatiya Janata Party जगदलपुर । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने बुधवार को जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि भाजपा पूरी दमखम के साथ चुनावी समर में उतर चुकी है। नेता और प्रत्याशी जनता तक पहुंच रहे है, और जनता का अपार समर्थन भी मिल रहा है।

 

छोटे आमावाल जैसे ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रधानमंत्री के आम सभा में जन सैलाब उमड़ा इसे देखकर कांग्रेस अपनी आपा खो चुकी है और अनर्गल बयान बाजी के साथ मारने पर उतारू हो गई है। कांग्रेसी नेता मोदी के सर फोड़ने की बात कह रहे हैं। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विकसित और मजबूत बनाने की दिशा में दिन-रात काम कर रहे हैं।

उन्होंने कवासी लखमा पर आरोप लगाते हुए कहा कि 21000 करोड़ रुपए का शराब घोटाला कर जनता को खरीदना चाहते है। दारू पियो वोट दो,बटन दबाओ टी आवाज आएगा और लखमा जीतेगा,मोदी धुलेगा इस तरह का अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं।

मंडावी ने लखमा पर यह आरोप भी लगाया कि लखमा झीरम कांड के चश्मदित गवाह है, वे आज भी संदिग्ध है। हो सकता है कोई षड्यंत्र चल रहा हो मोदी को मारने का। उन्होंने कहा कि जिस नेता को पूरा विश्व मानता है उसके संबंध में ऐसी टिप्पणी करना शोभा नहीं देता।

टीन के खदान में पुलिस के आने पर तीर धनुष से मार भगाने जैसा बयान देकर लखमा लोगों को भड़का रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस डूबती नहीं है कांग्रेस से जानता ही नहीं कांग्रेसियों का भी विश्वास उठ गया है। कांग्रेसी नेता बौखलाहट में ऊलूलजुलूल बयान दे रहे हैं। कांग्रेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जो बयान दे रहे हैं उन्हें माफी मांगना चाहिए।

The entire universe सम्पूर्ण ब्रम्हांड में ऐसी पूजा कभी नहीं हुई, आइये जानें VIDEO के जरिये इसका रहस्य

कांग्रेस की नीति देखने के बाद जनता को मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है। भाजपा के कार्यकर्ता केवल चुनाव ही नहीं पूरे समय में सक्रिय रहते हैं और जनहित की योजना को जन-जन तक पहुंचने में लगे रहते हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान लोकसभा संयोजक श्रीनिवास राव मद्दी, विद्या शरण तिवारी, श्रीनिवास मिश्र, रामाश्रय सिंह,वेद प्रकाश पांडे, रजनीश पाणिग्रही, आलोक अवस्थी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU