Bharat Scouts and Guides : चार दिवसीय तृतीय सोपान स्काउट गाइड और निपुण रोवर रेंजर जांच शिविर सम्पन्न

Bharat Scouts and Guides :

Bharat Scouts and Guides : भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जिला संघ सक्ती का चार दिवसीय तृतीय सोपान स्काउट गाइड और निपुण रोवर रेंजर जांच शिविर हुआ सम्पन्न

 

 

Bharat Scouts and Guides : सक्ती  !  भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जिला सक्ती के चार दिवसीय तृतीय सोपान स्काउट गाइड और निपुण रोवर रेंजर जांच शिविर 10/9/23 से 13/9/23 तक का आज चतुर्थ दिवस समापन हुआ जिसमे सभी चार विकासखंडों से 253 स्काउट गाइड ,13 सर्विस रोवर रेंजर , 26 प्रशिक्षण कर्ता यूनिट लीडर्स , 12 सहयोगी स्थानीय कार्यकर्ता ने भाग लिया ।

उक्त शिविर का आयोजन शा आदिवासी आश्रम शाला आमापाली सक्ती में विगत चार दिनों से हो रहा था।

Bharat Scouts and Guides : भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के जिला अध्यक्ष  श्याम सुन्दर अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र पांडे ,जिला मुख्य आयुक्त  तनवीर कुरैशी  एवम जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी एल खरे जी के मार्ग दर्शन में उक्त शिविर में स्काउट गाइड बच्चो ने तृतीय सोपान/निपूर्ण रोवर रेंजर के पाठ्यक्रम को पूर्ण कर प्रमाण पत्र प्राप्त किया ।अब 9 माह के अंतराल के पश्चात वे राज्यपाल अवार्ड टेस्टिंग के लिए पात्रता प्राप्त कर लेंगे जिनसे बोर्ड की परीक्षाओं में बोनस 10 अंक के रूप में प्राप्त कर लाभान्वित होंगे।

शिविर के प्रथम दिवस पूर्व सैनिक संगठन के भारत के रक्षा सेना से सेवानिवृत्त थल, जल एवं वायु सेना के पदाधिकारी सूबेदार मेजर एस एन प्रधान जी ,सार्जेंट पुरुषोत्तम कुमार गवेल जी ,नायक रवि गुप्ता जी ने शिविर का उद्घाटन किया एवम रक्षा सेवा की जरूरतें एवम रोमांचकारी अनुशासित जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए बच्चो को प्रेरित किया।

द्वितीय दिवस के सत्र में अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल जी ने बच्चो से शिविर के शिक्षण सत्र के साथ ,शिविर व्यवस्था एवम अन्य समस्यों वा मांगो पर जानकारी प्राप्त की एवम त्वरित कार्यवाही करवाते हुए समस्याओं को दूर किया।

अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल  द्वारा बच्चो के लिए स्वल्पाहार तथा प्रशिक्षण प्रदान करने वाले लीडर्स के लिए स्मृति भेट की भी व्यवस्था की गई। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला मुख्य आयुक्त कृष्ण कन्हैया गोयल  ने बच्चो में सेवा और अनुशासन को जरूरी बताते हुए कहा की जिले में समस्त विद्यालयों में अनिवार्य रूप से स्काउटिंग गतिविधियों को संचालित किया जाना चाहिए।

तृतीय दिवस का प्रारंभ प्रातः 8 बजे प्रकृति अध्ययन हाईक से हुआ जिसमे शिवरार्थियो ने 6 किलोमीटर की पैदल हाईक से आमापाली, जुड़गा ग्राम में मतदाता जागरूकता स्वीप ,एवम मिशन इंद्रधनुष संपूर्ण टीकाकरण को ग्रामवासियों को जागरूक करने नारे के साथ प्रस्थान किया । संध्या के समय महा शिविर ज्वाल कार्यक्रम में बच्चो के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति में मुख्य अतिथि श्याम सुंदर अग्रवाल   सत्येंद्र पांडे ,  तनवीर कुरैशी विशिष्ट अतिथि उपजेल सक्ती के जेलर श्री सतीश चंद्र भार्गव, सरपंच आमापाली श्रीमती पिंकी जगत, श्री लक्ष्मीनारायण , श्री जी एस सिदार एवम समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
चतुर्थ दिवस समापन पर सर्व धर्म प्रार्थना एवम ओपन सेशन तथा शिविरार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण से किया गया।

Gaurela Pendra Marwahi Chhattisgarh : जान जोखिम में डालकर उफनती नदी में छलांग लगा रहे हैं बच्चे, देखिये Video

पूरे शिविर के शिक्षण सत्र में शिविरार्थियों को ध्वज शिष्टाचार, पायनरिंग प्रोजेक्ट ,गेजेट्स बनाने,फस्ट ऐड,दिशाज्ञान, संकेतवार्ता, सीटी के संकेत नॉटिंग लेशिंग,संगठन ज्ञान, बीपी का परिचय ,स्काउटिंग इतिहास , बीपी सिक्स, मार्चपास्ट तथा प्रगति चरण, यूनिफार्म आदि अनेक जानकारी प्रदान की गई ।
उक्त शिविर में शिविर संचालक विभूति भूषण गुप्ता, जिला सचिव कमला दपी गवेल,सह सचिव खगेश भारद्वाज,जिला संगठन आयुक्त स्काउट छबि लाल राठौर,जिला संगठन आयुक्त गाइड रंजीता राज , सहायक जिला संगठन आयुक्त  जयंती खमारी,  अंजेष कौशिक , जिला प्रशिक्षण आयुक्त रामनारायण सायतोड़ा,गीता सायतोड़ा तथा लीडर्स चंद्रकात राठिया,चंद्रिका सिदार ,मीरा देवांगन, धनकुंवर साहू, वैष्णवी साहू ,सुरेंद्र सिदार , फलादियुस मिंज ,अशोक चंद्रा,संजीव राठिया,श्याम मनोहर द्विवेदी, अनीता खाखा ,लक्ष्मी देवी सिदार,सुनीता चौहान,लक्ष्मी महंत ,दुर्गेश्वरी सिदार ,भास्करन नायर,विमल शर्मा,परसराम सिदार ,देव नारायण सिदार एवम अन्य स्काउटर गाइडर उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU