Bhanupratappur News : युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए डॉ माहला।

Bhanupratappur News

Bhanupratappur News

 

Bhanupratappur News : भानुप्रतापपुर। विगत दिनों अखिल भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज जिला कांकेर के तत्वाधान में जिला स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम कोरर में किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी, कांकेर विधायक आशाराम नेताम, विशिष्ट

Water festival 2023 : आठवीं बार पर्यटकों के लिए सजेगा खण्डवा का मिनी गोवा, जल महोत्सव आज से

Bhanupratappur News : अतिथि के रूप में अखिल भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज 36 गढ़ केंद्रीय महासभा के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र माहला एवं अध्यक्षता ज्ञानुराम भोयर ने की। अन्य अतिथियों में रूप में सतीश लाटिया, देवबती रावटे,पांचूराम नायक, विनोद रावटे, तेज पिस्दा, जगदीश भोयर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुरूप समारोह का संचालन किया गया। पश्चात उद्बोधन की कड़ी को गति प्रदान किया गया।

अपने उद्बोधन में अखिल भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज 36गढ़ केंद्रीय महासभा के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र माहला ने कहा कि इस प्रकार के परिचय सम्मेलन आयोजित होने से समाज के युवक युवतियों के वैवाहिक रिश्ते तय करने में आसानी होती है।

https://jandharaasian.com/cm-sai-cabinet/

हमारे कांकेर जिले के द्वारा यह जो परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। वहीं आज के इस आधुनिक जीवन शैली और समय के अभाव के चलते हम हमारे युवक-युवतियों की ओर ध्यान नहीं दे पाते हैं और हर वक्त यही मन में सवाल रहता है

कि सबसे पहले कहां से शुरूआत करें और हमें इसके लिए एक गांव से दूसरे गांव जाना पड़ता है, जिससे समय और पैसे की बर्बादी होती है। लेकिन आज हर समाज द्वारा इस तरह के परिचय सम्मेलन आयोजित किए जा रहे जिससे समय तो बचता ही है

और साथ ही सभी युवक-युवतियों को जानने और पहचानने का मौका भी इन परिचय सम्मेलन के माध्यम से मिल जाता है। परिचय सम्मेलन में युवक तथा युवतियों ने अपना-अपना परिचय दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी सम्मेलन को संबोधित करते हुए महत्वपूर्ण बातों को उनके समक्ष रखा। उक्त कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में हल्बा समाज के लोग उपस्थित रहे, साथ ही पत्रकार बंधुओं की भी उपस्थिति रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU