Bhanupratappur News : हल्बा युवा प्रकोष्ठ करेंगे समाज मे रचनात्मक कार्य डॉ देवेन्द्र माहला

Bhanupratappur News

Bhanupratappur News

 

Bhanupratappur News : भानुप्रतापपुर। अखिल भारतीय हल्बा/हल्बी आदिवासी समाज 36 गढ़ केन्द्रीय महासभा का बैठक 8/10/2023 को सामाजिक मुख्यालय बालोद में बैठक आहूत किया गया था जिसमें प्रदेश भर के ये युवा पदाधिकारी उपस्थित हुए

Assembly elections 2023 : 5 राज्यो मे होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान…..

Bhanupratappur News : जिसमे सभी जिला ब्लॉको सर्किल से आए हुए युवा पदाधिकारी अपनी अपनी विचारों से समाज को अवगत कराए साथ मे युवा वर्ग समाज मे विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्य करने का निर्णय लिया है जैसे गरीब बच्चों को पढ़ाई में मदत करना, रक्त दान शिविर आयोजित करना

वृक्षारोपण करना बेरोजगारों,किसानों,विद्यार्थियों एवं युवा वर्गों के लिये कार्यशाला आयोजित करना आने वाले 26नवंबर में युवक/युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करना दिसम्बर माह 27 28 29 30 को युवा महोत्सव कराने कानिर्णय लिया गया है ।

https://jandharaasian.com/top-10-news-today-9-october-2023/

इस बैठक के अध्यक्षता कर रहे डॉ देवेन्द्र माहला ने कहा की युवा पीढ़ी को सामजिक कार्यों में आगे बढ़ कर भाग लेने की आवश्यकता है साथ ही साथ मे राजनीति के बारे में एक एक बारकी की जानकारी दिया किस तारह से हमारे समाज का उपेक्षा हो रहा है अलग अलग काल खंड में हमारे समाज का एक साथ कई विधायक हुवा करते थे

1990 में एक साथ 6विधायक भी हुवा था ऐसे जानकारी के युवा वर्ग राजनीति को भी समाज सेवा के रूप में चुने युवा वर्ग को नाश से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा की युवा समाज का रीढ़ है अपने शक्ति को जन हितसमाज हितों में समाहित करने को कहा इस बैठक में मुख्य रूप से केन्द्रीय महासभा के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र माहला महामंत्री गिरवर

ठाकुर कोषाध्यक्ष भुजबल गौर ,मदन बढ़ाई, चतुर तारम, ईश्वर भुआर्य, धन साय रावटे धन सिंग रावटे अभय यूथ एसोसिएशन के सचिव टीकू रावटे युवा जिला अध्यक्ष गिरधारी भुआर्य विनोद रावटे के साथ साथ सभी जिला अध्यक्ष ब्लॉको सर्किल के पूरे प्रदेश के युवा अपेक्षित पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU