Bhanupratappur News : साहब के खास है पखांजूर शराब दुकान के कर्मचारी मनोज बंसल, पानी मिलाकर बेची जा रही शराब

Bhanupratappur News :

Bhanupratappur News : साहब के खास है पखांजूर शराब दुकान के कर्मचारी मनोज बंसल

Bhanupratappur News : भानुप्रतापपुर। जिला आबकारी अधिकारी नियम कायदे को ताक में रखकर अपने नियम चला कर लूट खसोट करने में लगे हुए है। जिसका एक छोटा उदाहरण पखांजूर का मनोज बंसल है जो हालहि में अंग्रेजी शराब दुकान पखांजूर देख रहा है, जिसे पानी मिलावटी शराब बेचते हुए वहा के लोगो ने पकड़ा था। बंसल जी साहब के खास बताए जा रहे है, इसीलिए बेवजह अच्छे कर्मचारी को वहा से हटा दिया है।

Why doesn’t Kejriwal sack Jain : जैन को बरखास्त क्यों नहीं करते केजरीवाल?

Bhanupratappur News : विदित हो कि पुराने जिला आबकारी अधिकारी के कार्यकाल के दौरान जिले के सभी शराब दुकान सही संचालित हो रही थी, शराब की ब्रिकी भी शत प्रतिशत रहा लेकिन नए साहब के आने से रोज नए नए तमाशा देखने व सुनने को मिल रहा है। कर्मचारियो को बेवजह इधर से उधर किया जा रहा है।

Bhanupratappur News : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुराने कर्मचारियों से गाली गलौच व अभद्र व्यवहार किये जाने के बात भी सामने आ रही है। पर परिवार व रोजी रोटी को देखते हुए न चाहते हुए भी सुनना पड़ता है। कई कर्मचारी जो घर से सम्पन्न है वे नौकरी छोड़कर चले गए है। पुराने कर्मचारियों के प्रति बड़े साहब के यही रवैये रहा तो आने वाले कुछ दिनों में और भी लोग चले जायेंगे।

Bhanupratappur News : बता दे कि साहब के खास बागबहार क्षेत्र के कुछ नए कर्मचारिया यहा पर बड़ी दुकान सम्भाल रहे है। जहा पर रोजना लाखो की बिक्री होती है। खुशवंत छाबड़ा इन दिनों कांकेर के देशी एवं विदेशी शराब दुकान संभाल रहे है ये भी बागबहार क्षेत्र के है जो साहब के करीबी बताए जा रहे है।


Bhanupratappur News : विगत कुछ माह से शराब के क्वालिटी व मूल्य से अधिक दरों पर खुलेआम शराब बेचे जाने की शिकायत सुनने में आ रही है। बता दे कि शासन के द्वारा शराब के मूल्य निर्धारित की गई है, बावजूद अधिकारी अपने कमीशन के लिए उपभोक्ताओ से अधिक राशि वसूले जा रहे है। वही पानीयुक्त शराब दिया जा रहा है।

https://jandhara24.com/news/102083/international-yoga-day-many-celebrities-including-home-minister-sahu-mp-saroj-pandey-did-yoga-gave-these-messages/

शिकायत करने पर भी अधिकारी नही सुनते और न ही कोई कार्यवाही की जाती, आबकारी विभाग के प्रति लोगो का भरोसा भी टूटते जा रहे है। यही कारण है कि दिन प्रतिदिन शराब के बिक्री घटती जा रही है, जबकि सस्ती व अच्छी होने के कारण लोग कच्ची महुआ दारू के प्रति आकर्षित हो रहे है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU